Delhi Weather Update

Delhi Weather Update: हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम जारी, घने कोहरे की आगोश में ढकी राजधानी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Delhi Weather Update: हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम जारी, घने कोहरे की आगोश में ढकी राजधानी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 04:17 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 4:17 pm IST

नई दिल्ली। Delhi Weather Update: दिल्ली में तापमान में भारी गिरावट की वजह से इन दिनों हाड़ कंपान देने वाली ठंड पड़ रही है। जिससे लोगों का घर से वाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं शीतलहर के कारण दिल्ली के मौसम की स्थित बेहद खराब बनी हुई है। बताया गया कि, वहां सुबह 5.30 बजे दिल्ली में 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने दिन का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों की तुलना में सुबह 5.30 बजे दर्ज किया गया तापमान 8 डिग्री से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। आईएमडी गुरुवार को शहर में घने कोहरे का अनुमान लगाया था, मगर शहर के विभिन्न हिस्सों से इसके विपरीत दृश्य सामने आए।

Tamilnadu Road Accident: अनियंत्रित होकर वाहन से टकराई सब्जियों से लदी ट्रक, हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत दर्जनों घायल

वहीं जैसे-जैसे दिल्‍ली में ठंंड का प्रकोप बढ़ रहा है लोग रैन बसेरों में शरण ले रहे है। लोधी रोड पर बना एक रैन बसेरा खचाखच भरा नजर आया। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने बेघरों को आश्रय देने के लिए 235 पैगोडा टेंट बनाए है। राष्ट्रीय राजधानी में एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं।

राजधानी की वायु गुणवत्ता में मामूली अंतर से गिरावट आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 299 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Katrina Kaif Pregnant News : क्या विक्की कौशल बनने वाले हैं पिता? कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों को देख होने लगी चर्चा, जानें क्या है हकीकत

Delhi Weather Update:  रविवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में उल्लेखनीय सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत चरण-III की कार्रवाई को रद्द कर दिया। हालांकि, अधिकारियों ने रविवार को कहा कि चरण-I और चरण-II के उपाय प्रभावी रहेंगे। यह निर्णय ग्रैप पर उप-समिति द्वारा वायु गुणवत्ता डेटा और आईएमडी/आईआईटीएम पूर्वानुमानों की समीक्षा के बाद लिया गया है, जिसमें एक्यूआई स्तरों में गिरावट का रुझान देखा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers