जम्मू। नक्सलियों के अगवा किए जाने फिर जनअदालत लगाकर रिहा किए जाने वाले कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह अपने गृहनगर जम्मू पहुंच गए हैं।
Read More News: कोरोना का कहर, दो IAS अफसरों की मौत, बिहार विधानमंडल के 29 कर्मचारी संक्रमित
कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह का उनके परिवारजनों ने फूल मालाओं से स्वागत किया है। इस दौरान राकेश्वर की पत्नी मीनू चिब भी मौजूद
रहीं। बता दें कि जवान के अपहरण के दौरान मीनू चिब लगातार ibc 24 के रिपोर्टर के संपर्क में थी और लगातार अपने पति राकेश्वर सिंह का हालचाल ले रहीं थी।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नक्सलियों के चंगुल से आजाद हुए जवान राकेश्वर सिंह और मध्यस्ता कराने वाली टीम के सदस्यों से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने इन लोगों का शाल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया था।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि कोबरा बटालियन के जवान को रिहा कराने के लिए मध्यस्थ टीम ने संकट के समय में बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़े सहज रूप से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाया और जवान को सकुशल रिहा कराने में सफल हुए। इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है।
IBC24 ने प्रमुख पद्मश्री धर्मपाल सैनी, जय रुद्रकरे, तेलम बौरैया और कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास से बातचीत की। जानिए उन्होंने उन पांच दिनों के बारे में क्या बताया, जो नक्सल मांद में बिताए।