केरल तट पर बिना वैध पंजीकरण के मछली पकड़ रही तमिलनाडु की नौका को तटरक्षक बलों ने रोका |

केरल तट पर बिना वैध पंजीकरण के मछली पकड़ रही तमिलनाडु की नौका को तटरक्षक बलों ने रोका

केरल तट पर बिना वैध पंजीकरण के मछली पकड़ रही तमिलनाडु की नौका को तटरक्षक बलों ने रोका

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 07:44 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 7:44 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 25 जनवरी (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने शनिवार को यहां विझिंगम तट के पास तमिलनाडु की एक मछली पकड़ने वाली नौका को बिना वैध पंजीकरण के मछली पकड़ते हुए रोका। रक्षा विभाग के एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान में कहा गया कि ‘न्यू थारू 2’ नामक यह नौका तमिलनाडु के तूतीकोरीन में पंजीकृत पायी गयी और इसका संचालन नाबालिग चालक दल द्वारा किया जा रहा था जो केरल समुद्री मत्स्य विनियमन अधिनियम (केएमएफआरए) का उल्लंघन है।

इसमें कहा गया है कि ‘भारतीय तटरक्षक इंटरसेप्टर बोट आईसी-309 ने नियमित गश्त के दौरान 25 जनवरी, 2025 को विझिंगम के पास मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका ‘न्यू थारू 2’ को रोका।

इसमें कहा गया है, ‘…विझिंगम में बिना किसी वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र के और नाबालिग चालक दल के साथ मछली पकड़ी जा रही थी, जो केरल समुद्री मत्स्य विनियमन अधिनियम (केएमएफआरए) का उल्लंघन है।’

इसमें कहा गया है कि मछली पकड़ने वाली नौका, चालक दल के छह सदस्यों और 200 किलोग्राम मछलियों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए विझिंगम में मत्स्य विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers