तटरक्षक हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नौसेना के जहाज, विशेषज्ञ गोताखोर लापता पायलट की तलाश में जुटे |

तटरक्षक हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नौसेना के जहाज, विशेषज्ञ गोताखोर लापता पायलट की तलाश में जुटे

तटरक्षक हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नौसेना के जहाज, विशेषज्ञ गोताखोर लापता पायलट की तलाश में जुटे

:   Modified Date:  September 5, 2024 / 11:17 PM IST, Published Date : September 5, 2024/11:17 pm IST

अहमदाबाद, पांच सितंबर (भाषा) गुजरात में पोरबंदर के अपतटीय क्षेत्र में तटरक्षक का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता हुए पायलट की तलाश के लिए शुरू किए गए खोज अभियान में भारतीय नौसेना शामिल हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, अभियान में नौसेना के उच्च प्रशिक्षित गोताखोर भी शामिल हैं।

तटरक्षक बल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अमित उनियाल ने बताया कि नौसेना की “क्लीयरेंस डाइविंग” टीम एक विशेष पोत के साथ लापता पायलट राकेश राणा की खोज और बचाव अभियान में सहायता कर रही है। “क्लीयरेंस डाइविंग” में अत्यधिक कुशल कर्मी हैं, जो पानी के भीतर विभिन्न प्रकार के कार्य करते हैं।

उनियाल ने बताया, “भारतीय तटरक्षक बल के चार जहाजों, भारतीय नौसेना के दो जहाजों और विमानों की मदद से लापता पायलट की तलाश अब भी जारी है। क्षेत्र में औसत गहराई 55 मीटर है।”

भारतीय तटरक्षक का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर सोमवार रात को मोटर टैंकर ‘हरि लीला’ पर सवार चालक दल के एक घायल सदस्य को निकालने के प्रयास में अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

उनियाल ने बताया कि टैंकर के चालक दल के घायल सदस्य को बृहस्पतिवार को तटरक्षक जहाज ने निकाल लिया।

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार चालक दल के चार सदस्यों में से एक को तुरंत बचा लिया गया, जबकि तीन अन्य लापता हो गए। इन तीन में से एक पायलट और एक गोताखोर के शव मंगलवार रात को बरामद किए गए।

भाषा नोमान संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)