Co-operative Taxi Service | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Co-operative Taxi Service भारत में ऑनलाइन कैब सर्विस का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ सालों में, इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के कारण कैब सर्विसेस की मांग में भारी वृद्धि हुई है। खासतौर पर, मेट्रो शहरों में इस सेवा का उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। ऑनलाइन कैब सर्विस की वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है।
Co-operative Taxi Service मंत्री शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ओला और उबर की तरह सहकारी टैक्सी सेवा शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि ‘मोदी सरकार ने जो नारा दिया है ‘सहकार से समृद्धि’ का ये सिर्फ नारा नहीं है इसको जमीन में उतारने के लिए साढ़े तीन साल में सहकारिता मंत्रालय ने दिन रात एक करेंगी और आने वाले दिनों के लिए कुछ ही महीनों में ओला उबर जैसे एक बहुत बड़ी सहकारी टैक्सी सेवा शुरू होने वाली है, जो टू-व्हीलर टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और फोर व्हीलर वाहन का भी रजिस्ट्रेशन करेंगी। लेकिन इसमें सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसका सारा मुनाफा सीधे टैक्सी चालकों को मिलेगा।
इस टैक्सी सेवा में टू-व्हीलर टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और फोर व्हीलर वाहन समेत कई तरह के परिवहन ऑप्शन शामिल होंगे। शाह ने कहा कि इस सहकारी मॉडल में आय सीधे ड्राइवरों तक पहुंचेगी, जबकि निजी कंपनी में लाभ बड़े पैमाने पर व्यवसाय मालिकों को पहुंचता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहकारी टैक्सी सेवा जल्द ही देश के प्रमुख शहरों में शुरू हो सकती है। इस नई पहल से ड्राइवरों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। अन्य कैब सेवाओं की तरह, ड्राइवर इस सेवा से जुड़ने के लिए ऐप के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड कर सकेंगे। केंद्र सरकार के समर्थन के चलते यह प्रक्रिया सरल होगी, और ड्राइवरों को इस सेवा से जुड़ने में आसानी होगी।