नई दिल्ली। Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा की तारीख काफी नजदीक आती जा रही है। ऐसे में आप, बीजेपी और कांग्रेस जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है। दिल्ली में चुनाव त्रिकाणीय होने वाला है। नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। बीजेपी के कई दिग्गज नेता अब चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। तो अब दिल्ली चुनाव के प्रचार प्रसार में उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है।
बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करते नजर आएंगे। बता दें कि सीएम योगी की 4 दिनों में 14 जनसभाएं होना है। तो वहीं सीएम योगी दिल्ली और उत्तराखंड के लोगों को लोगों को साधेंगे क्योंकि उत्तराखंड में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। सीएम योगी आज किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। इससे पहले बीजेपी ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार, महिलाओं को सशक्त बनाने, वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन करने और आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने करने के वादे किए गए। पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए अधिक समावेशी और सहायक वातावरण बनाने के लिए नई योजनाएं शुरू करने और मौजूदा योजनाओं को बढ़ाने का संकल्प लिया।
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव घोषणापत्र जारी किया। प्रमुख वादों में, बीजेपी ने महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना लाने का वादा किया, जिसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए छह पोषण किट और मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता शामिल है। वहीं महिला समृद्धि योजना के तहत, बीजेपी ने दिल्ली में महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देना का वादा किया है, जिसका उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
Follow us on your favorite platform:
ट्रंप की वापसी के साथ ‘टैरिफ’ घरेलू शब्द बन गया…
7 hours ago