उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- नागरिकता साबित करना होगा मुश्किल, नहीं लागू होने दूंगा NRC | CM uddhav thackeray syas- will not applied NRC in Maharastra

उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- नागरिकता साबित करना होगा मुश्किल, नहीं लागू होने दूंगा NRC

उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- नागरिकता साबित करना होगा मुश्किल, नहीं लागू होने दूंगा NRC

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : February 2, 2020/8:42 am IST

मुंबई: एनआरसी और सीएए को लेकर जहां देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों की सरकार ने विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव भी पास किया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने प्रदेश में एनआरसी लागू करने से इनकार कर दिया है। उद्धव ठाकरे ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा है कि वह महाराष्ट्र में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लागू नहीं करेंगे।

Read More: कांग्रेस ने जताई भाजपा मंडल अध्यक्ष की हत्या की आशंका, महिला नेत्री ने दी थी धमकी, वायरल हुआ था ऑडियो

उद्धव ठाकरे ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम नागरिकता को छीनने के बारे में नहीं है, यह देने के बारे में है। अगर एनआरसी लागू किया गया, तो हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

Read More: पीओके में फौज तैनात कर पाकिस्तान का दावा, पाक में विलय का कोई प्रस्ताव नहीं

इससे पहले सदन में शिवसेना ने नागरिकता संशोधन बिल पर मोदी सरकार का ​समर्थन किया था। लेकिन जब बिल को राज्यसभा में पेश किया गया तो शिवसेना ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। सदन में संख्या बल के आधार पर मोदी सरकार ने बिल पास करवा लिया, जिसके बाद राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी थी। नागरिकता संशोधन अधिनियम को सरकारी गजट में भी प्रकाशित किया जा चुका है।

Read More: ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, दो नाबालिग सहित एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

 
Flowers