अगरतला, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे का यात्री आवागमन एवं बुनियादी ढांचे के विकास के आधार पर उच्च श्रेणी में उन्नयन किया है। यह जानकारी एक आधिकारिक परिपत्र में दी गई है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला हवाई अड्डे के उन्नयन और राज्य के विकास में केंद्र के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
परिपत्र में कहा गया है, ‘‘अगरतला, भोपाल, मदुरै, सूरत, उदयपुर और विजयवाड़ा हवाई अड्डों की श्रेणी को ग्रेड-तीन से ग्रेड दो में उन्नयन करने का निर्णय किया गया है।’’
एमबीबी हवाई अड्डा, गुवाहाटी हवाई अड्डे के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जो प्रतिदिन 14 उड़ानों और 4,000 यात्रियों का प्रबंधन करता है।
साहा ने कहा, ‘‘यह बहुत गर्व की बात है कि एमबीबी हवाईअड्डा, अगरतला को यात्री आवागमन और बुनियादी ढांचे के विकास के आधार पर ग्रेड तीन से ग्रेड दो में उन्नयन किया गया है। त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास में निरंतर समर्थन के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं।’’
एक अधिकारी ने कहा कि उन्नयन के साथ ही, एमबीबी हवाई अड्डे को गुवाहाटी के लोकप्रिय बोरदोलोई हवाई अड्डे के समान सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि इस उन्नयन से हवाई अड्डे के निदेशक को किसी भी परियोजना या विकास कार्य को शुरू करने के लिए अधिक आर्थिक शक्ति भी मिलेगी।
भाषा रंजन प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)