पणजीः Goa ministry division गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल के आठ सहयोगियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। सीएम प्रमोद सावंत ने गृह और वित्त विभाग की जिम्मेदारी अपने पास बरकरार रखा है। इसके अलावा सीएम सावंत ने कार्मिक, सतर्कता और आधिकारिक भाषा का विभाग भी अपने पास रखा है।
Read more : बेपटरी हुई जयनगर एक्सप्रेस, 10 डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरातफरी
Goa ministry division वहीं मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल रह चुके विश्वजीत राणे को शहरी विकास, महिला एवं बाल और वन विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य तथा नगर एवं ग्राम नियोजन जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पणजी में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को हराने वाले भाजपा विधायक एटानासियो मॉन्सरेट को राजस्व, श्रम और अपशिष्ट प्रबंधन विभाग का प्रभार मिला है। रोहन खौंटे को पर्यटन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
Read more : स्टेज पर ही ऐसी हरकत करने लगी दूल्हन, देखकर मेहमान भी रह गए दंग, जानिए पूरा माजरा
वहीं वरिष्ठ विधायक मौविन गोडिन्हो को परिवहन, उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल विभाग दिया गया है, जबकि रवि नाइक को कृषि, हस्तशिल्प व नागरिक आपूर्ति विभाग की कमान सौंपी गई है। नीलेश कैबराल को महत्वपूर्ण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) आवंटित किया गया है और वह विधायी मामलों, पर्यावरण और कानून एवं न्यायपालिका से जुड़े विभागों की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वहीं जल संसाधन, सहकारिता और प्रोवेडोरिया (इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक असिस्टेंस) विभाग सुभाष शिरोडकर के खाते में गए हैं, तो गोविंद गौडे को खेल, कला एवं संस्कृति और आरडीए विभाग आवंटित किया गया है।
Read more : ‘धोेखे से नहीं गिरे महिला के गाल पर होंठ..आपने KISS किया’, कोर्ट ने सुनाई एक साल कैद की सज़ा
गौरतलब है कि राणे, गोडिन्हो, कैबराल और गौडे 2019 से 2022 के बीच सावंत के नेतृत्व वाली पिछली कैबिनेट का भी हिस्सा थे, जबकि खौंटे पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे और 2019 में उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया था। आपको बता दें कि हाल में संपन्न हुए राज्य के चुनाव में बीजेपी ने 20 सीट पर जीत हासिल की, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम है। तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है।
Tamil Nadu Fire News: पटाखों के कारण शहर के इस…
8 hours agoBhulai Bhai Passed Away : भाजपा के लिए आई दुखद…
9 hours agoदिल्ली के द्वारका में बस में पटाखों से आग लगने…
9 hours ago