Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तराखंड। उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों का आज 17वां दिन है। हर सुबह लोग इस उम्मीद की किरण साथ देख रहे हैं आखिर वो पल कब आएगा जब टनल के अंदर फंसे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे मजदूर बाहर आएंगे। इसी बीच आज फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग पहुंचे, जहां फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान चल रहा है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Chief Minister Pushkar Singh Dhami arrives at Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 trapped workers is underway. pic.twitter.com/E2dh9PMFS4
— ANI (@ANI) November 28, 2023
उत्तरकाशी टनल के रेस्क्यू अभियान में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, सफलता हाथ नहीं लग पा रही है। इसी बीच आज फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि “लगभग 52 मीटर पाइप अंदर जा चुका है, लगभग 57 मीटर तक पाइप को अंदर धकेलना है। इसके बाद एक पाइप और लगेगा…पहले स्टील आदि मिल रहा था, जो अब कम हो गया है। अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है जिसे कटर से काट रहे हैं।”
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: बता दें कि कल वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई थी। वहीं, अब सुरंग के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग जारी है और पाइप को धकेलने के लिए ऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अब तक करीब 2 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है। आशंका है कि अब कोई और नई मिसीबत खड़ी नहीं होगी और आज मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।