तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां रोजाना 20000 से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश में टोटल लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर कयास लगाए जा हैं। लेकिन इन कयासों को सीएम पिनाराई विजयन ने विराम लगा दिया है।
सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य में टोटल लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है। लॉकडाउन लगाने से अर्थ व्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। साथ ही लोगों की आजीविका के लिए एक बड़ा संकट पैदा करेगा।
Read More: गौरीशंकर बिसेन को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
बता दें कि केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 29,322 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए। बीमारी से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई।
नए मामले के बाद राज्य में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41,51,455 हो गई है। इस बीच, शुक्रवार को 22,938 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या बढ़कर 38,83,186 हो गई, जबकि अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,46,437 है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,63,691 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 17.91 प्रतिशत रही। राज्य में अब तक 3,20,65,533 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
2 hours ago