भुवनेश्वर : CM Naveen Patnaik remove tainted ministers : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने पांचवें कार्यकाल के दौरान मंत्रिमंडल में पहला फेरबदल करते हुए 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले दागी नेताओं को सरकार से दूर रखा है।
यह भी पढ़े : जमीन विवाद में बेटा बना कातिल, अपने ही परिवार के लोगों पर किया हमला, मां की मौत
CM Naveen Patnaik remove tainted ministers : पटनायक, राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने नवनियुक्त मंत्रियों को विवादों से दूर रहने और सरकार की छवि खराब करने वाला कोई कदम नहीं उठाने को कहा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सभी मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा ताकि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले मंत्रिमंडल के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त हो सके।
इस्तीफा देने वाले 20 मंत्रियों में सिर्फ नौ को फिर से नियुक्त किया गया। नये मंत्रिमंडल में जगह नहीं पाने वालों में डी एस मिश्रा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू और बी के अरूखा शामिल हैं।
CM Naveen Patnaik remove tainted ministers : विभिन्न मुद्दों को लेकर पांच मंत्रियों के खिलाफ विपक्षी दलों ने आरोप लगाये थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग नहीं मानी और उनका बचाव किया था। हालांकि, रविवार के फेरबदल में उन्होंने उन्हें हटा दिया।
पार्टी के एक अंदरूनी व्यक्ति के मुताबिक, 11 में से कुछ को अक्षमता के चलते नये मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया, जबकि अन्य मंत्री के तौर पर सरकार की छवि खराब करने को लेकर इसमें जगह नहीं पा सकें।
यह भी पढ़े : 10 वर्षीय मासूम को मामा के किराएदार ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने दर्ज किया मामला
CM Naveen Patnaik remove tainted ministers : उल्लेखनीय है कि डी एस मिश्रा, जो गृह राज्य मंत्री थे, कालाहांडी की शिक्षका के अपहरण व हत्या मामले के मुख्य आरोपी को कथित तौर पर बचा रहे थे। पटनायक ने नये मंत्रियों से अपने आवास पर मुलाकात की और उनसे विवाद में नहीं पड़ने को कहा। रविवार को यहां मंत्री पद की शपथ लेने से पहले कम से कम आधा दर्जन विधायकों ने मुख्यमंत्री के चरण स्पर्श किए।
कर्नाटक में जालसाजों ने ईडी अधिकारी बन 30 लाख रुपये…
11 hours ago