Mohan Majhi Chit Fund Fraud: भाजपा के ये मुख्यमंत्री भी हो चुके है चिटफंड ठगी का शिकार.. बताया ‘नहीं मिला पैसा वापस, गायब हो गई थी कम्पनिया’..

सीएम माझी ने एक दूसरे एक्स पोस्ट में कहा, मुझे कटक के बेलेव्यू चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री, हमारे मार्गदर्शक और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 06:51 PM IST

CM Mohan Majhi Chit Fund Fraud Story: भुवेनश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री, मोहन चरण माझी ने मंगलवार को यह खुलासा किया कि वे भी चिटफंड स्कैम के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने राज्यवासियों से अपील किया कि वे पोंजी योजनाओं से सतर्क रहें और अपनी कमाई को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहें। यह बयान उन्होंने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह के दौरान दिया।

Read More: Christmas decorations ideas: क्रिसमस पर इस तरह करें घर की सजावट.. लग जायेंगे चार चाँद, बढ़ जाएगी हर कोने की रौनक

मुख्यमंत्री ने साझा किया कि वे खुद दो बार चिटफंड घोटालों का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 1990 और 2002 में दो अलग-अलग पोंजी कंपनियों ने उन्हें धोखा दिया। वे इन योजनाओं में पैसे जमा करते थे, लेकिन जब उन पैसों की मैच्योरिटी का समय आया, तो वे कंपनियां अचानक गायब हो गईं। उन्होंने यह भी बताया कि पैसे वापसी की प्रक्रिया इतनी जटिल और लंबी थी कि वे अपने पैसे वापस नहीं ले पाए।

CM Mohan Majhi Chit Fund Fraud Story: मुख्यमंत्री ने पोंजी कंपनियों के एजेंटों द्वारा किए जाने वाले आकर्षक वादों को धोखा करार दिया और कहा कि इन वादों से प्रभावित होकर ही उन्होंने पैसे लगाए थे। वे कहते हैं, “वह योजनाओं को इस तरह से प्रस्तुत करते थे कि वह बेहद लाभकारी लगती थीं, और मैं भी उनके झांसे में आकर निवेश करने लगा, लेकिन अंततः मैं अपनी पूरी रकम वापस नहीं पा सका।”

कांग्रेस को घेरा

सीएम मोहन चरण माझी ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ अंबेडकर को लेकर दिए बयान के संबंध में कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस पर गलत सूचनाएं फैलानेका भी आरोप लगाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा के द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को सर्वोच्च सम्मान दिया जाता रहा है। उन्होंने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए तथ्यों और बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए कांग्रेस की निंदा की

CM Mohan Majhi Chit Fund Fraud Story: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को ओडिशा विधानसभा परिसर में महान समाज सुधारक बागमी विश्वनाथ कर की प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और संस्कृति मंत्री सूरज सूर्यवंशी शामिल हुए। सीएम माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैंने ओडिशा विधानसभा परिसर में महान समाज सुधारक बागमी विश्वनाथ कर की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read Also: Atal Swasthya Mela In UP : ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया उद्घाटन, 181 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

CM Mohan Majhi Chit Fund Fraud Story: सीएम माझी ने एक दूसरे एक्स पोस्ट में कहा, मुझे कटक के बेलेव्यू चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री, हमारे मार्गदर्शक और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला। जो हम सभी के लिए बड़े गर्व और सम्मान की बात है। एक लोकप्रिय नेता और युगपुरुष के रूप में ओडिशा और पूरे देश के विकास में उनकी भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp