CM MK Stalin wrote a letter to the Chief Minister of Manipur

CM एमके स्टालिन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, इस कार्य के लिए मांगी अनुमति

CM MK Stalin wrote a letter to the Chief Minister of Manipur: तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखा।

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2023 / 07:35 PM IST
,
Published Date: August 1, 2023 1:19 pm IST

CM MK Stalin wrote a letter to the Chief Minister of Manipur : चेन्नई। तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य के राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सहायता के लिए अनुमति मांगी है। स्टालिन ने 31 जुलाई को लिखे एक पत्र में मणिपुर के मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें सूचित किया गया है कि पूर्वोत्तर राज्य में ‘मौजूदा स्थिति’ के कारण 50,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।

read more : सोने-चांदी के दामों में आई उछाल, जानें आज के लेटेस्ट रेट 

CM MK Stalin wrote a letter to the Chief Minister of Manipur : स्टालिन ने कहा प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की जरूरत बढ़ती जा रही है। इस महत्वपूर्ण समय में तमिलनाडु सरकार लगभग 10 करोड़ रुपये की राहत सामग्री जैसे तिरपाल, चादर, मच्छरदानी, आवश्यक दवाएं, सैनिटरी नैपकिन और मिल्क पाउडर प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह सामग्री शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगी और आवश्यकता पड़ने पर इसे हवाई मार्ग से भी ले जाया जा सकता है।

read more : छत्तीसगढ़ वन विभाग में बड़ी संख्या में तबादले, रेंजर से लेकर चपरासी तक का हुआ ट्रांसफर…देखें पूरी लिस्ट

स्टालिन ने कहा मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया इस सहायता के लिए अपनी सरकार की सहमति प्रदान करें। कृपया आगे की कार्रवाई से भी हमें अवगत कराएं, ताकि मेरे अधिकारी आपके अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र राहत सामग्री भेज सकें। उन्होंने इससे पहले जातीय हिंसा के मद्देनजर मणिपुर के खिलाड़ियों के लिए तमिलनाडु में प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने की पेशकश की थी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers