कोलकाता : CM Mamta Banerjee big announcement : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राज्य की दुर्गा पूजा समितियों इस साल 10 हजार रुपए ज्यादा अनुदान देने का ऐलान किया है। इसका मतलब दुर्गा पूजा समितियों को अब 50 की जगह 60 हजार रुपए दिये जाएंगे। राजनीति पंडित इसे लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। उन्हें लगता है कि ममता अब बीजेपी की राह पर चलकर उन्हें मात देने का प्लान बना रही हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
CM Mamta Banerjee big announcement : कोरोना के कारण दो साल से दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हो रहा था। इसके साथ ही पूजा पंडालों को 60 प्रतिशत की रियायत पर बिजली देने का भी फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी दुर्गा पूजा के दौरान 11 दिन के अवकाश की भी अर्हता रखेंगे। पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा इस साल 30 सितंबर को शुरू हो रहा है। लेकिन ममता ने ये ऐलान किया क्यों? जबकि एक समय ऐसा भी था जब ममता ने अपने विधायकों को पूजा में शामिल न होने की बात कही थी। राजनीति पंडित इसे लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। उन्हें लगता है कि ममता अब बीजेपी की राह पर चलकर उन्हें मात देने का प्लान बना रही हैं।
यह भी पढ़े : फैली सनसनी ! युवक की ऐसी हरकत देख परेशान युवती ने उठाया खौफनाक कदम, केस दर्ज
CM Mamta Banerjee big announcement : राजनीति मामलों की जानकारी रखने वाले पंडितों का कहना है कि ममता हिंदू वोटों को लामबंद करने की कोशिश कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक काम चुके वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी कहते हैं कि दरअसल ममता को अच्छी तरह से पता है कि राज्य में उनकी लड़ाई अब बीजेपी से ही है। वे कांग्रेस या सीपीएम को लड़ाई से बाहर मान रही हैं।
राजेंद्र कहते हैं, ‘ये बात सही है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार नहीं बना पाई। लेकिन उसके पहले हुए चुनाव की तुलना में उसकी बढ़ोतरी ममता और उनकी पार्टी टीएमसी के लिए चिंता का विषय है। ममता ने कुछ दिनों पहले कैबिनेट का विस्तार भी किया था। उसमें उन विधायकों को मंत्रिमंडल में ज्यादा जगह मिली जो उस लोकसभा क्षेत्र से हैं जहां 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली। ऐसे में अब उनका पूरा फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर है। राज्य में 37 हजार से ज्यादा दुर्गा पूजा समितियां हैं। ऐसे में उन्हें साधने के लिए इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता।’
दिल्ली : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या…
55 mins ago