Mamata Banerjee Injured: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार (27 अप्रैल) को चुनाव प्रचार जा रही थी इसी दौरान वे चोटिल हो गईं। ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने दुर्गापुर पहुंची थीं, जहां हेलिकॉप्टर पर चढ़ते समय वह वहां से गिर गईं। हालाकि उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हे संभाला।
read more: धार के चुनावी समर में भोजशाला मुद्दे की कितनी ‘‘धार’’ : मतदाताओं की राय बंटी
Mamata Banerjee Injured मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर बाद दुर्गापुर से आसनसोल के रवाना हो गईं। टीएमसी सूत्रों ने बताया कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह आसनसोल में पार्टी की चुनावी रैली में शामिल होंगी।
▶️प. बंगाल: आसनसोल में ममता बनर्जी को लगी चोट
▶️हेलीकॉप्टर में चढ़ने के दौरान CM ममता बनर्जी को लगी चोट
▶️हेलिकॉप्टर से दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं CM ममता#WestBengal #MamataBanerjee | #TMC | #Helicopter | #ViralVideo | @MamataOfficial pic.twitter.com/IcS722yumm— IBC24 News (@IBC24News) April 27, 2024
आपको बता दें इसके पहले भी ममता बनर्जी कुछ दिन पहले अपने आवास पर चोटिल हो गई थीं। वह अपने घर में टहलने के दौरान गिर गई थीं, जिससे उनके सिर पर चोट लगी थी। उन्हें तुरंत इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें टांके भी लगाए गए थे।
read more: उप्र: इटावा में आर्थिक तंगी के कारण मां-बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी की