पीएम मोदी के पैर छूने को भी हूं तैयार लेकिन...मीटिंग में देरी से पहुंचने की बात पर सामने आया ममता बनर्जी का बड़ा बयान | Mamata defends modi's decision not to attend meeting

पीएम मोदी के पैर छूने को भी हूं तैयार लेकिन…मीटिंग में देरी से पहुंचने की बात पर सामने आया ममता बनर्जी का बड़ा बयान

पीएम मोदी के पैर छूने को भी हूं तैयार लेकिन...मीटिंग में देरी से पहुंचने की बात पर सामने आया ममता बनर्जी का बड़ा बयान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 29, 2021/4:11 pm IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चक्रवाती तूफान यास पर समीक्षा के लिए हुई बैठक को लेकर उठे विवाद के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उन्होंने विपक्ष के नेता की मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए बैठक में भाग नहीं लिया। बनर्जी ने केंद्र सरकार से मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने के आदेश को वापस लेने को कहा। बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उनकी सरकार के लिये हर कदम पर मुश्किल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे अब भी विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार को पचा नहीं पाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बंगाल की वृद्धि और विकास के लिये उनसे मोदी के पैर छूने को कहा जाएगा तो वह इसके लिये तैयार हैं।

Read More: खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से 3 मजदूर दबे, मनरेगा के तहत किया जा रहा था कुएं का निर्माण, राहत और बचाव कार्य जारी

उन्होंने कहा, “क्योंकि आप (मोदी और शाह) भाजपा की हार (बंगाल में) पचा नहीं पा रहे हैं, आपने पहले दिन से हमारे लिये मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दीं। मुख्य सचिव की क्या गलती है? कोविड-19 संकट के दौरान मुख्य सचिव को बुलाना दिखाता है कि केंद्र बदले की राजनीति कर रहा है।” राज्य सरकार और केंद्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप में फंसे मुख्य सचिव शनिवार को ड्यूटी पर रहे और वह चक्रवात प्रभावित पूर्ब मेदिनीपुर के हवाई सर्वेक्षण में मुख्यमंत्री के साथ रहे। बनर्जी ने कहा, ‘‘यह बैठक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली थी और बाद में मुझे संशोधित कार्यक्रम में पता चला कि यह बड़ी भाजपा पार्टी और अकेले मेरे बीच थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात और ओडिशा में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान बैठकों में विपक्ष के नेताओं को क्यों नहीं बुलाया गया।’’

Read More: राजीव गांधी किसान न्याय योजना : छत्तीसगढ़ सरकार ने दी बड़ी राहत, सभी श्रेणी के भू-स्वामी और वन पट्टाधारी किसान होंगे पात्र, ऐसे करें पंजीयन

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैंने सोचा था कि प्रधानमंत्री राज्य में आए हैं और हम उनसे संवैधानिक बाध्यता तथा शिष्टाचार के नाते मिले थे। लेकिन बाद में विवाद पैदा हो गया और सत्तारूढ़ पार्टी के अनेक नेताओं ने ट्वीट करके मेरी और मेरे मुख्य सचिव की छवि को खराब करना शुरू कर दिया।’’ उन्होंने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस राजनीतिक बदले की भावना को समाप्त करें और इस पत्र को (मुख्य सचिव को बुलाने के) वापस लें तथा उन्हें कोविड प्रभावित लोगों, तूफान प्रभावित लोगों के लिए काम करने दें। हम टीम की तरह काम कर रहे हैं और ऐसा ही करते रहना चाहते हैं।’’

Read More: आवासीय विद्यालय परिसर में मिली 200 से अधिक बच्चों की लाश, मची अफरातफरी

बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार में सब लोग कोविड-19 के खिलाफ काम कर रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार उनकी मदद करने के बजाय पश्चिम बंगाल के लिए हर तरह की समस्या पैदा कर रही है। बनर्जी ने यह भी कहा कि क्या केंद्र मुख्य सचिव के खिलाफ इसलिए है क्योंकि वह ‘बंगाली’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे केवल राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए हैं। वे बंगाल के पीछे क्यों पड़े हैं। क्या वे इसलिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि हमारे मुख्य सचिव बंगाली हैं?’’ राज्य के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह बंगाली और गैर-बंगाली की राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखतीं क्योंकि उन्होंने मुख्य सचिव के पद के लिए किसी का चुनाव करने में इस चीज को कभी प्राथमिकता नहीं दी। सिन्हा गैर-बंगाली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में कई सारे बंगाली अधिकारी हैं, तो क्या हमें उन्हें वापस बुला लेना चाहिए?’’ पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बंदोपाध्याय 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। राज्य सरकार के अनुरोध पर उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है।

Read More: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में बांटा जाएगा छत्तीसगढ़ का ‘

बनर्जी ने कहा कि दीघा में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान जब मुख्य सचिव को बुलाने के संबंध में केंद्र का पत्र मिला तो उन्हें हैरानी हुई। उन्होंने कहा, ‘‘आपको भूलना नहीं चाहिए कि मुख्य सचिव राज्य सरकार के अधिकारी हैं।’’ बनर्जी ने कहा कि बंदोपाध्याय को बुलाने के लिए पत्र भेजकर मोदी सरकार ने वास्तव में देश के समस्त आईएएस अधिकारियों का अपमान किया है, जो इस घटना से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बंदोपाध्याय के स्थानांतरण के संबंध में कानूनी विकल्पों पर विचार कर सकती है।

Read More: शराब पीने के बाद दोस्तों में हुआ विवाद, फिर 6 लोगों ने मिलकर युवक को उतार दिया मौत के घाट, जंगल में फेंकी लाश