नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत एक जून एक को खत्म हो गया और अब आज उन्हें वापस जेल जाना पड़ेगा। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 2 जून तक के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए जमानत दी थी, जो कि कल अंतिम चरण के मतदान के साथ ही खत्म हो गया। अब उन्हें वापस जेल जाना होगा।
हालांकि अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकलने के बाद एक बार फिर अंतरिम परमानेंट जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी जिसके बाद सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली की कोर्ट अब अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला 5 जून को सुनाएगी, इस स्थिति में उन्हें वापस जेल जाना पड़ेगा। बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वे लगातार जेल में हैं।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago