नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक बार दिर से समंस जारी करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा हैं। ईडी के इस समंस पर भाजपा और आम आदमी पार्टी एक बार फिर से आमने-सामने आ गई हैं। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविन्द केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार जब अरविंद केजरीवाल घबराए तो उन्होंने चुनाव का बहाना दिया। उन्होंने दूसरी बार कहा कि मैं विपासना योग के लिए जा रहा हूं। आज ये उम्मीद की जा रही थी कि यदि अरविंद केजरीवाल में थोड़ी भी मर्यादा बची है तो वे जाएंगे और सवालों के जवाब देंगे। दूध का दूध और शराब का शराब हो जाने दीजिए।
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “…पहली बार जब अरविंद केजरीवाल घबराए तो उन्होंने चुनाव का बहाना दिया… उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) दूसरी बार कहा कि मैं विपासना योग के लिए जा रहा हूं… आज ये उम्मीद की जा रही थी कि यदि अरविंद केजरीवाल में थोड़ी भी मर्यादा बची है तो… pic.twitter.com/feEUXjWUqU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2024
उन्होंने आगे कहा कि जो अरविंद केजरीवाल भारत की राजनीति में ये कहकर आए थे कि किसी पर आरोप लगे तो इस्तीफा दे दो। आपको तो ED के पास खुद जाकर खाता-बही दिखाकर साबित करना चाहिए कि आपने कोई भ्रष्टाचार या पाप नहीं किया। अरविंद केजरीवाल को लगता है कि खाता न बही, जो अरविंद केजरीवाल कहें वो ही सही। वे एक चिट्ठी लिखते हैं और ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो। भ्रष्टाचारी, पापी अरविंद केजरीवाल ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “…जो अरविंद केजरीवाल भारत की राजनीति में ये कहकर आए थे कि किसी पर आरोप लगे तो इस्तीफा दे दो… आपको तो ED के पास खुद जाकर खाता-बही दिखाकर साबित करना चाहिए कि… pic.twitter.com/rqom14EfGQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2024
वही इस पूरे मसले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। दिल्ली प्रदेश की शिक्षा मंत्री अतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा जब दो बार समन आया तो अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट तौर पर कई सवाल पूछते हुए ED को चिट्ठी लिखी। तीन बार चिट्ठी भेजने के बावजूद ED ने आज तक अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया। ED स्पष्ट तौर पर समन में लिखती क्यों नहीं कि क्यों बुलाया जा रहा है? अगर वो सच-सच जवाब देंगे तो उनको ये कहना पड़ेगा कि हमने तो ये समन इसलिए भेजा है क्योंकि हमें भाजपा कार्यालय से आदेश आया था।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “जब दो बार समन आया तो अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट तौर पर कई सवाल पूछते हुए ED को चिट्ठी लिखी… तीन बार चिट्ठी भेजने के बावजूद ED ने आज तक अरविंद केजरीवाल के सवालों… pic.twitter.com/qxdiPE4e8M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2024
आलू, प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर ममता ने जताई…
7 hours ago