नई दिल्ली। Arvind Kejriwal Latest News : सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को बड़ी राहत प्रदान की। तिहाड़ जेल में चीफ मिनिस्टर की समय-समय पर मेडिकल जांच होती रहती है। अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मेडिकल बोर्ड से मिल सकेंगी। सीएम की वाइफ को सभी मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएंगी। वो मेडिकल बोर्ड से अब केजरीवाल के डाइट प्लान पर भी चर्चा कर सकती हैं।
कोर्ट की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि डॉक्टरों के साथ उनकी बैठकों या परामर्शों के मेडिकल रिकॉर्ड केजरीवाल की पत्नी को उपलब्ध कराने का आदेश दिया जाता है। जेल अधिकारियों को आदेश दिया जाता है कि आवेदक की पत्नी को मेडिकल रिकॉर्ड प्रदान करें।
इसके अलावा, आवेदक ने यह भी प्रार्थना की है कि उसकी पत्नी को मेडिकल बोर्ड/डॉक्टरों से स्वतंत्र रूप से परामर्श लेने और सलाह लेने की अनुमति दी जाए। इसे भी कोर्ट मंजूर करती है।
यह भी निर्देशित किया जाता है कि ऐसे किसी प्रश्न के मामले में आवेदक की पत्नी स्वतंत्र रूप से संबंधित मेडिकल बोर्ड या डॉक्टरों से संपर्क कर सकती हैं जो आवेदक के लिए चिकित्सकीय रूप से निर्धारित डाइट तैयार करने की विधि पर चर्चा करने के लिए उसके साथ बैठक/परामर्श कर सकते हैं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली शराब नीति के माध्यम से दक्षिण भारत के व्यापारियों को करीब 100 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। बदले में शराब व्यापारियों ने आम आदमी पार्टी को गोवा चुनाव 2022 में 45 करोड़ रुपये की मदद की। इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।