CM inaugurated "Mahila Mohalla Clinic", treatment will be free, know what

CM ने किया ” महिला मोहल्ला क्लीनिक ” का उद्घाटन, निशुल्क होगा इलाज, जानें क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं

CM inaugurated "Mahila Mohalla Clinic", treatment will be free, know what facilities will be available

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: November 4, 2022 2:20 pm IST

CM inaugurated “Mahila Mohalla Clinic; दिल्ली ; महिलाओं के हित में केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक लॉन्च किया है। यह क्लीनिक खासतौर पर महिलाओं और बच्चों के लिए खोला गया है। जहां पर जाकर वो अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे। इस क्लीनिक में गर्भवती महिलाओ से लेकर 12 साल से कम उम्र के बच्चों का इलाज किया जायेगा। महिला मोहल्ला क्लीनिक में कई तरह की सुविधा दी गई है। जैसे कि स्त्री रोग से जुड़ी सभी तरह की दवाइयां, 231 टेस्ट और अल्ट्रासाउंड फ्री होंगे। जिसके लिए किसी भी महिला को किसी भी तरह की राशि नहीं चुकानी होगी।

यह भी पढ़े: राजधानी में टोटल लॉकडाउन का आदेश, स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, इस वजह से स्थानीय प्रशासन ने लिया कड़ा फैसला

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली महिला मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन

CM inaugurated “Mahila Mohalla Clinic; दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ 2 नवंबर को नई दिल्ली के विधानसभा में पहली महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। यह क्लिनिक फ़िलहाल दिल्ली के 4 जगहों पर खुला जाएगा। जैसे कि नई दिल्ली, महरौली, कोंडली और ओखला विधानसभा। जिसके लिए लंबे वक्त से तैयारी की जा रही थी। इसके साथ ही आपको बता दें कि, इससे पहले पूरी दिल्ली में 521 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं. जिसमें महिला और पुरुषों दोनों को ही मुफ्त इलाज दिया जाता है. लेकिन अब 4 नए क्लिनिक खोले गए है। जिसे मिलाकर कुल संख्या 525 हो जाएंगे।

यह भी पढ़े; जीई एयरोस्पेस, टीएएसएल ने विमान इंजन घटकों के विनिर्माण के अनुबंध को विस्तार दिया

जानें क्या क्या मिलेंगी सुविधा

गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से जुड़े सभी तरह के टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और दवाइयां फ्री होंगी.

12 साल से कम उम्र के बच्चों का भी टेस्ट और दवाइयां फ्री होगी

सभी महिलाओं का रिकॉर्ड डिजिटल रखा जाएगा.

यह महिला मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से एयर कंडीशंड होगा.

महिला मोहल्ला क्लीनिक को सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी से कैद किया गया है.

इस महिला मोहल्ला क्लीनिक में पूरा स्टाफ महिलाओं का ही होगा.

महिलाएं अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में भी डॉक्टर से चर्चा कर सकेंगी.

 
Flowers