Jharkhand Latest Political News

Jharkhand Latest Political News : ‘बांग्लादेशी घुसपैठिए’ और ‘लव जिहाद’ मुद्दे पर घिरे सीएम हेमंत सोरेन..पूर्व JMM नेता ने ही कर दिया बड़ा दावा, जानें पूरा मामला

Jharkhand Latest Political News : जेएमएम के भाजपा में आने वाले बागी नेता हेमंत सोरेन की सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठिए को लेकर हमलावर हैं।

Edited By :   Modified Date:  September 11, 2024 / 01:54 PM IST, Published Date : September 11, 2024/1:54 pm IST

रांची। Jharkhand Latest Political News : इस साल के अंत तक झारखंड विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी और JMM ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। ऐसे में राज्य में कई उलटफेर देखने को भी मिल रहे हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन जनता को साधने में लगे हुए है तो वहीं बीजेपी लगातार JMM सरकार पर हमला बोल रही है। इतना ही नहीं JMM के कई नेता बीजेपी का दामन थामते नजर आ रहे हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण पूर्व सीएम चंपई सोरेन है। जेएमएम के भाजपा में आने वाले बागी नेता हेमंत सोरेन की सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठिए को लेकर हमलावर हैं।

read more : खाद-यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई..इन अधिकारियों पर हुई FIR, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Jharkhand Latest Political News : इस बीच, जेएमएम से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रम ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। लोबिन हेम्ब्रम ने ‘बांग्लादेशी घुसपैठिए’ और ‘लव जिहाद’ जैसे मुद्दे पर हेमंत सोरेन को को आड़े हाथ लिया। इससे पहले झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने भी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

बीजेपी का दामन थामने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी लड़कियों से शादी कर रहे हैं। लव जिहाद कर रहे हैं। उसी बहाने जमीन भी कब्जा कर रहे हैं। चाहे वह पंचायत में मुखिया का पद हो, पार्षद हो, जिला परिषद हो और जिला अध्यक्ष के पद भी उनको दिए जा रहे हैं। ये बहुत बड़ी साजिश है।

 

लोबिन हेम्ब्रम ने आगे कहा, इसी तरह से झारखंड में चलता रहा तो यहां के आदिवासी और मूल निवासियों का धीरे-धीरे खात्मा हो जाएगा। ऐसी स्थिति में हमने ये सोचा कि अब इस झारखंड मुक्ति मोर्चा से, ये झारखंज संभलने वाला नहीं है, बचने वाला नहीं है। इसलिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास करते हुए मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाऊंगा।

घुसपैठिये आदिवासियों पर कर रहे अत्याचार

भाजपा ने कहा है, झामुमो के तुष्टिकरण के चलते आदिवासी अस्मिता खतरे में पड़ चुकी है। संथाल परगना में घुसपैठिये आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार उनके खिलाफ केस तक दर्ज नहीं कर रही। झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड को घुसपैठियों से नहीं बचा सकती, ये काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp