रांची: CM Hemant Soren inaugurated the Jharniyojan portal झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नौकरी की तलाश कर रहे लोगों और नियोक्ताओं के लिए एक साझा मंच बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को ‘झारनियोजन’ पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमवाली 2022 के क्रियान्वयन हेतु ‘झारनियोजन’ पोर्टल का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से राज्य के निजी क्षेत्रों में चालीस हजार रुपये प्रति माह तक के वेतन के 75 प्रतिशत पदों पर स्थानीय हुनरमंद युवाओं को नौकरी दिलाने की कोशिश की जायेगी।
Read More: फटी रह गई पुलिस की आंखें, ओवरब्रिज की रेलिंग में इस हाल में मिला बुजुर्ग, मचा हड़कंप
CM Hemant Soren inaugurated the Jharniyojan portal पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय एवं उससे संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। रोजगार के लिए अभ्यर्थी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन भी कर सकेंगे। सरकार की नीति के अनुसार, 40,000 रुपये प्रति माह वेतन तक के पदों की नियुक्ति में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण होगा।
Read More: बिजली गिरने से बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, बच्चे सहित दो लोग झुलसे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिनियम के अन्तर्गत दण्ड का प्रावधान है लेकिन झारखंड राज्य के प्रति अपने सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों के निर्वहन के क्रम में स्थानीय कम्पनियों एवं नियोक्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे अधिनियम का स्वेच्छा से अनुपालन कर स्थानीय युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
7 hours ago