CM Gehlot Ne Corona Se kar di Sachin Pilot ki tulna

बिना नाम लिए सीएम गहलोत ने पायलट पर साधा निशाना, बोले – पार्टी के अंदर बड़ा कोरोना आ गया था

सीएम गहलोत ने कोरोना से कर दी पायलट की तुलना : CM Gehlot compared the pilot with Corona, said - a big corona had come inside the party...

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2023 / 08:15 PM IST
,
Published Date: January 19, 2023 7:54 pm IST

नई दिल्ली। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी कोल्ड वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में पायलट की तुलना कोरोना से कर दी है। सीएम गहलोत ने कहा- एक कोरोना हमारी पार्टी में भी आ गया है. उन्होंने कहा 4 साल में जो बर्बादी हुई है वह हमारी खुद की है।

Read more :  अकेले रायपुर पहुंचे विराट कोहली, इस वजह से नहीं आए थे टीम के साथ 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में सचिन पायलट की बगावत की तुलना कोरोना से की है। सीएम गहलोत ने सचिवालय में कर्मचारियों से संवाद के दौरान कर्मचारी नेता शमशेर भालू खान ने मुख्यमंत्री के नहीं मिलने की बात कही तो गहलोत ने बात काटते हुए कहा- आप ठीक कह रहे हो, मैं मिलने लगा हूं, पिछले सोमवार को मिला था।

Read more :  अकेले रायपुर पहुंचे विराट कोहली, इस वजह से नहीं आए थे टीम के साथ 

क्या हुआ कि पहले कोरोना आ गया। फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर। हालांकि, सीएम गहलोत ने सचिन पायलट का नाम नहीं लिया।

Read more :  अकेले रायपुर पहुंचे विराट कोहली, इस वजह से नहीं आए थे टीम के साथ 

 

 
Flowers