Unique ID card will be made for drivers

CM Driver Welfare Scheme: एक लाख से भी अधिक ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड, हर महीने पेंशन के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

CM Driver Welfare Scheme: एक लाख से भी अधिक ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड, हर महीने पेंशन के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 06:36 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 6:35 pm IST

पटना। CM Driver Welfare Scheme: अगर आप भी राजधानी पटना के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल,पटना में एक लाख से अधिक वाहन चालकों का यूनिक आई़डी कार्ड बनने वाला है। जिसके लिए फ्री में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। रजिस्टर्ड होने के बाद ड्राइवरों को बीमा, पेंशन और अलग-अलग स्वास्थ्य योजनाओं के तहत जोड़ा जाएगा। यूनिक आईडी नंबर के लिए उन्हें पहले अप्लाई करना होगा। इसमें ट्रक, बस, ऑटो और टैक्सी ड्राइवर शामिल होंगे।

Read More: Who will be CM of Maharashtra: इस दिग्गज ने ठोका सीएम पद के लिए दावा, लाडकी बहिण योजना को बताया जीत की वजह 

बता दें कि, मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 के तहत चालकों और उसके परिवार को स्वास्थ्य के साथ कई सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए जिला स्तर पर कमिटी बनेगी। इसमें जिला पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे। पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक होंगे। वहीं पुलिस उपाध्यक्ष ट्रैफिक और श्रम अधीक्षक सदस्य होंगे। साथ ही मोटरयान निरीक्षक नोडल पदाधिकारी होंगे।

Read More: Kal Ka Rashifal: नए साल से इन 3 राशियों पर बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा, मिलेगा भाग्य का साथ, होंगे मालामाल 

मिलेगा पेंशन

CM Driver Welfare Scheme: वहीं इस योजना के तहत वाहन चालकों को राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत 60 से 79 साल के वाहन चालकों को हर महीने 200 रुपए से लेकर 400 रुपए के बीच दिए जाएंगे. वहीं 80 या इससे अधिक उम्र वाले ड्राइवरों को हर महीने 500 रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।वहीं डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कमेटी की बैठक हर दो महीने पर होगी। योजना की समीक्षा बिहार रोड सेफ्टी काउंसिल द्वारा की जाएगी। किसी तरह की परेशानी होने पर काउंसिल अपने लेवल पर फैसला लेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers