Dr. Mohan Yadav will campaign in Delhi elections today

Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुंकार भरेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव.. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुंकार भरेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव.. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार, यहां देखें पूरा शेड्यूल |

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 08:41 AM IST
,
Published Date: January 25, 2025 8:41 am IST

नई दिल्ली। Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तो कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, कांग्रेस भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव अब दिल्ली के चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं आज फिर से सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली जाने वाले हैं जहां वे बीजेपी के लिए चुनावी प्रचार करेंगे।

read more : Republic Day 2025 : कर्तव्य पथ पर दिखेगी ‘कूनो नेशनल पार्क’ की झलक.. नामीबिया और अफ्रीका के चीतों से सजी मध्यप्रदेश की झांकी 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में दो जनसभा और एक रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुस्तफाबाद, ब्रह्मपुरी सीतमपुर में जनसभा करेंगे वहीं बादली गांव में रोड शो करेंगे। इसके बाद सीएम रात को 10:30 बजे दिल्ली से इंदौर लौटेंगे।

 

गौरतलब है दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान अगले महीने की 5 तारीख यानी 5 फरवरी को कराए जाएंगे। दिल्ली की सरकार में पिछले एक दशक से काबिज आम आदमी पार्टी एक बार सत्ता में काबिज होने का सपना देख रही है, लेकिन इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस रखी है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 कब होंगे?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली चुनाव प्रचार में कब और कहां प्रचार करेंगे?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। वे मुस्तफाबाद, ब्रह्मपुरी सीतमपुर में जनसभाएं करेंगे और बादली गांव में रोड शो करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में किस पार्टी के बीच मुकाबला है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किस तरह की रणनीति अपनाई है?

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से प्रचार कर रही है, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसे नेता प्रचार कर रहे हैं।

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का क्या लक्ष्य है?

आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सत्ता में काबिज होने का सपना देख रही है, जबकि बीजेपी भी कड़ी मेहनत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है।
 
Flowers