Chandrababu Naidu's Brother Passes Away

Chandrababu Naidu’s Brother Passes Away: सीएम चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का हुआ निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

Chandrababu Naidu's Brother Passes Away: सीएम चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई और तेदेपा के पूर्व विधायक एन. राममूर्ति नायडू का निधन हो गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 04:45 PM IST
,
Published Date: November 16, 2024 4:45 pm IST

हैदराबाद : Chandrababu Naidu’s Brother Passes Away: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के परिवार से जुड़ी एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। सीएम चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के पूर्व विधायक एन. राममूर्ति नायडू का निधन हो गया है। एन. राममूर्ति ने 72 वर्ष की उम्र में एक निजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।

यह भी पढ़ें : Jake Paul Beat Mike Tyson : जैक पॉल ने शानदार मुकाबले में माइक टायसन को हराया, 8 राउंड के मुकाबले में दिखा दमदार प्रदर्शन 

वेंटिलेटर पर थे एन. राममूर्ति

Chandrababu Naidu’s Brother Passes Away: अस्पताल की तरफ से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि, राममूर्ति नायडू को हृदयाघात के बाद 14 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने दोपहर 12:45 बजे अंतिम सांस ली। अस्पताल ने कहा कि वह श्वसन संबंधी समस्या के बाद वेंटिलेटर पर थे।

राममूर्ति नायडू 1994 से 1999 तक आंध्र प्रदेश के चंद्रगिरि से विधायक रहे.।उनके बेटे नारा रोहित एक प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने राममूर्ति नायडू के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp