CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा- 'मतगणना प्रक्रिया में समस्याएं, चुनाव आयोग को समाधान करना चहिए' | CM Chandrababu Naidu said: "Problems in the counting process, the EC should solve."

CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा- ‘मतगणना प्रक्रिया में समस्याएं, चुनाव आयोग को समाधान करना चहिए’

CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा- 'मतगणना प्रक्रिया में समस्याएं, चुनाव आयोग को समाधान करना चहिए'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 20, 2019/11:49 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है, अब देश की जनता समेत राजनीतिक दलों के नेताओं को इंतजार है 23 मई का, लिहाजा इधर आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग के द्वारा मतगणना के नियमों पर सवाल उठाए हैं। और कहा है कि मतगणना के नियमों में बहुत कुछ सुधार की जरुरत है।

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर बाबा ने कहा- ‘एग्जिट पोल गलत साबित होगा, दोबारा पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी’

बता दे कि, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि, मतगणना प्रक्रिया में कई तरह की समस्याएं हैं। चुनाव आयोग को उन सभी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए।
इसके साथ ही कहा कि, ईवीएम के संबंध में कई अफवाहें हैं, जिनमें प्रिंटरों में हेरफेर किया जा सकता है और नियंत्रण कक्ष को बदल दिया जाएगा।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>AP CM N Chandrababu Naidu: There are many problems in counting process. The EC should take steps to resolve all those problems. There are many rumours regarding EVMs, including that printers may be manipulated &amp;that control panels will be changed. EC has given scope for suspicion <a href=”https://t.co/UOlmQRoErm”>pic.twitter.com/UOlmQRoErm</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1130386747395731457?ref_src=twsrc%5Etfw”>20 May 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा- बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के कई विधायक

वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पिछले 24 घंटे के भीतर गठबंधन के समीकरण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और NCP के मुखिया शरद पवार से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। इससे पहले शनिवार को चंद्रबाबू नायडू की उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती से भी मुलाकात की है।