केरल को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक |

केरल को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

केरल को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 02:18 PM IST, Published Date : July 23, 2024/2:18 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 23 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कचरा प्रबंधन में चुनौतियों को देखते हुए केरल को कचरा मुक्त बनाने की एक नई पहल के तहत चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में 27 जुलाई को निर्धारित बैठक के संबंध में जानकारी दी। बैठक का उद्देश्य स्वच्छता अभियान को जन अभियान के रूप में चलाना है।

राज्य में अपर्याप्त बुनियादी ढांचे और अपशिष्ट प्रबंधन में सार्वजनिक भागीदारी की कमी से जूझने के बीच यह निर्णय लिया गया है।

हाल ही में राज्य की राजधानी में कचरे और गंदगी से भरी एक नहर की सफाई करते समय एक सफाई कर्मचारी के डूबने की दुखद घटना सामने आई थी, जिससे जन आक्रोश फैल गया था।

इस घटना के कारण राज्य में कचरा प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)