नई दिल्ली । देश में जारी कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की आज और कल डिजिटल बैठक होने वाली है, प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ ये छठवें दौर की वार्ता होगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में शामिल होंगे। आज दोपहर 3 बजे 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ के साथ पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने दिया ‘अल्बर्ट आइंस्टीन’ ज्ञान, बोले ‘लॉकडाउन से साबि…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इस बैठक में शामिल रहेंगे, वहीं, कल PM मोदी 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे। कल मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ कल चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 4 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक न…
PM मोदी आज ऐसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे, जहां कोरोना की रफ्तार धीमी है या जहां कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बेहतर है। वहीं, कल PM मोदी उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, जिन राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा है।
कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि लॉकडाउन में और ढील देने की मांग करेंगे।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
5 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
11 hours ago