नई दिल्ली। सीएम भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से विशेष मुलाकात की। मान ने शाह से सीमा सुरक्षा, किसानों की अहम मांग, बासमती पर एमएसपी और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा पर लंबी चर्चा की। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के सीमा सुरक्षा के लिए केंद्र द्वारा सुरक्षा बलों की 10 कंपनियां दी जाएगी। मैनें उनसे राज्य में बीबीएमबी का प्रतिनिधित्व, सीमा पर आने वाले ड्रोन पर रोक और एमएसपी जैसे मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने हमारी सभी मांगो पर गौर करने का आश्वासन दिया।
Read more : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवादः मथुरा कोर्ट ने मंजूर की याचिका, टाइटल सूट की भी मिली परमिशन
पंजाब के मुख्यमंत्री ने राज्य के कई किसानों की मांगों को मान लिया है। किसानों ने सरकार की बात पर विश्वास करते हुए चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर बुधवार को अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इससे पहले सीएम मान के साथ कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने लंबी बैठक की थी।
Read more : सरकारी नौकरी: 12वीं पास लोगों के लिए भारतीय सेना में सुनहरा अवसर, इच्छुक उम्मीदवार इस तरह कर सकते हैं आवेदन
बासमती की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर सीएम मान ने कि सीएम भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से विशेष मुलाकात की। मान ने शाह से सीमा सुरक्षा, किसानों की अहम मांग, बासमती पर एमएसपी और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा पर लंबी चर्चा की।सानों से कहा था कि वह गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और अनुरोध करेंगे कि केंद्र सरकार बासमती पर एमएसपी की घोषणा करे ताकि बड़े स्तर पर इसके उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा सके। पंजाब सीएम ने मूंग की समस्त फसल 7,275 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात किसान नेताओं से कही।