CM Baghel on CM Thakur: मंडी। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हिमाचल के दौरे पर है। तो वहीं इन दिनों हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल बनाने के लिए पार्टियों के दिग्गज हिमाचल का दौरा कर रहे है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने छग के सीएम को स्टार प्रचारक बनाया है। सीएम बघेल अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए जनता के बीच पहुंचे है। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सीएम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें- Sharad pawar Health News: एनसीपी प्रमुख की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
CM Baghel on CM Thakur:छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सीएम जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि -“सीएम जयराम ठाकुर ने आपसे कई वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। यह समय है कि आप जयराम को ‘जय राम’ करें और राज्य में कांग्रेस की सरकार लाएं।” बता दें कि हिमाचल में चुनाव को प्रत्याशी घोषित हो गए है साथ ही नामांकन पत्र भी जमा हो चुके है। यहां 12 नवंबर को मतदान होना है। जिसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना के रिजल्ट घोषित होगा।
Mandi, Himachal Pradesh | “CM Jairam Thakur had made many promises to you, but did not fulfill them. It’s time that you do ‘Jai Ram’ to Jairam and bring Congress government in the state,” says Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/UvfKD6REvT
— ANI (@ANI) October 31, 2022