लखनऊ। यूपी, बिहार और दिल्ली प्रवास के दौरान शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में स्वाभिमान रैली को संबोधित किया। किसान, नौजवान स्वाभिमान रैली में भूपेश बघेल ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।
पढ़ें-बिहार में बड़ा रेल हादसा, सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल
उन्होंने कहा कि पहले लड़े थे गोरो से अब लड़ेंगे चोरों से। सीएम ने बाराबंकी की महान विभूतियों को याद करते हुए कहा कि यहां आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। इस दौरान उन्होंने पीएल पुनिया की जमकर तारीफ की। कहा कि पुनिया की मेहनत की वजह से ही बीजेपी की 15 साल का शासन खत्म कर उसे 15 सीटों पर समेट दिया रैली में उन्होंने लोगों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को अधिक से अधिक सीट जीताने की अपील की। उन्होंने बजट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 लाख देने वाले 500 रुपये महीना दे रहे हैं।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
1 hour ago