मुख्यमंत्री आतिशी ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘वोटर’ घोटाले का आरोप लगाया |

मुख्यमंत्री आतिशी ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘वोटर’ घोटाले का आरोप लगाया

मुख्यमंत्री आतिशी ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘वोटर’ घोटाले का आरोप लगाया

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 03:46 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 3:46 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘वोटर’ घोटाले का आरोप लगाया जहां से आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

आप लगातार मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगा रही है।

आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में 10 प्रतिशत नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं और 5.5 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस मामले में निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि आयोग की भूमिका ‘संदिग्ध’ है क्योंकि उन्होंने मामले की जांच नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नयी दिल्ली विधानसभा में हुए इस घोटाले के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है और हमारी चिंताओं के समाधान के लिए समय मांगा है।’’

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा एवं संजय सिंह ने भी इसी तरह के दावे दोहराए।

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दावा किया कि उनकी पत्नी अनीता सिंह का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए आवेदन दायर किया गया था।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोपों को लेकर 11 दिसंबर को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की।

फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही मतदाताओं के नाम कथित रूप से हटाए जाने का मामला विवादास्पद मुद्दा बन गया है। पिछले चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीतने के बाद आप का लक्ष्य लगातार तीसरी बार सत्ता में आना है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers