"Pawan Kheda's arrest will defame us all over the world, it is highly condemnable": Chief Minister Ashok Gehlot
जयपुरः CM Ashok Gehlot tests positive for COVID19. देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोनो संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी है।
CM Ashok Gehlot tests positive for COVID19. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2023