CM Arvind Kejriwal will campaign for PM Modi and BJP

Kejriwal will campaign for PM Modi? पूर्व सीएम केजरीवाल मांगेंगे पीएम मोदी के लिए वोट, खुद किया बड़ा ऐलान, लेकिन रख दी ऐसी शर्त

पूर्व सीएम केजरीवाल मांगेंगे पीएम मोदी के लिए वोट, CM Arvind Kejriwal will campaign for PM Modi and BJP, Watch Video

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 02:32 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 2:31 pm IST

नई दिल्लीः Kejriwal will campaign for PM Modi? दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम के तहत आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि एग्जिट पोल में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें जा रही हैं। अब देश के अंदर डबल इंजन फेल हो गया है। वहीं उन्होंने BJP को चुनौती हुए कहा कि 22 राज्यों में बिजली मुफ्त करेंगे तो मैं भाजपा का प्रचार करूंगा।

Read More : Today News and LIVE Update 06 October : ‘जनता की अदालत’ में बीजेपी पर जमकर बरसे केजरीवाल, दिल्ली की पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल 

Kejriwal will campaign for PM Modi केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव है। ये यहां भी आकर कहेंगे कि डबल इंजन की सरकार तो इनसे पूछना कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनाई थी तो वहां से लोग क्यों भगा रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनकी 7 सालों से डबल इंजन की सरकार थी, लोकसभा में आधी सीट रह गई। मणिपुर में 7 साल से सरकार थी मणिपुर जल रहा है तो क्या पूरे देश को मणिपुर बनाना है ? अब आए तो मना कर देना।

Read More : Balaghat News : गर्भ में बच्चे की मौत के बाद महिला ने तोड़ा दम, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर लांजी विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

’22 राज्यों में BJP बिजली फ्री करे, मैं उनका प्रचार करूंगा’

केजरीवाल ने कहा कि ये दिल्ली के चुनाव में भी आपके पास आएंगे और कहेंगे अरविंद केजरीवाल जो काम कर रहे हैं हम भी करेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, क्या कहीं उसने बिजली पानी मुफ्त किया? गुजरात में 30 सालों से सरकार है वहां एक ढंग का स्कूल नहीं है। अगर बीजेपी इन 22 राज्यों में बिजली फ्री कर दे तो मैं दिल्ली चुनाव में बीजेपी का प्रचार करूंगा।

दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए

दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “दिल्ली की सुरक्षा भाजपा के अधीन है, पुलिस उनके पास है, फिर भी दिल्ली में अपराधों पर लगाम क्यों नहीं लग रही? जब ये सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल नहीं पा रहे तो दूसरों को काम करने दो।” केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि एक महिला को दिल्ली की बस में सफर करते समय किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण हमने बसों में मार्शल की तैनाती शुरू की। इन बस मार्शल्स ने कई बड़े अपराधों को रोका है, यहां तक कि बच्चों की किडनैपिंग भी नाकाम की है।”