Today Live News and Updates 16th FEB 2024 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा, “अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं… AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है… इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली में चुनाव जीत नहीं सकते हैं… जनता को हम पर विश्वास है और इनका प्रयास सफल नहीं रहा। जनता को दिखाने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा… मैं विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करता हूं…” सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की गई।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।
उन्होंने कहा, “अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं… AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है… इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली… https://t.co/TdAT10rNyO pic.twitter.com/AahQdw7r8C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
आज विधसानभा में संस्कृत कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने के लिए भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर द्वारा अशासकीय संकल्प भी लाया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर सदन के गरमाने की आशंका हैं। भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक ध्यानाकर्षण में पथरिया बैराज में काम बंद होने का मुद्दा उठाएंगे। इसी तरह सदन के 10वें दिन बगैर केप कव्हर कोयला ढुलाई पर कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया राज्य शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे।
आज सदन में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और दयालदास बघेल के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। इस तरह आज भी सदन में सत्ता दल और विपक्षी सदस्यों के बीच नोंकझोंक देखने को मिल सकती हैं।
होमगार्ड से बदसलूकी करने वाले डॉ हटाया गया
डॉ अरुणेंद्र शुक्ला को जिला अस्पताल से हटाया
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने CMHO को दिए थे निर्देश
निर्देश पर CMHO डॉ लखन तिवारी ने की कार्रवाई
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
भोपाल.....
सोमवार को होगी डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक....
सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में होगी कैबिनेट बैठक..
कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर होगी चर्चा...
बालाघाट-
कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुराग चतुरमोहता BJP में शामिल
अजय मिश्रा और कैलाश जैन भी भाजपा में हुए शामिल
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने दिलाई BJP की सदस्यता
जिला अध्यक्ष रामकिशोर कांवरे भी साथ में थे मौजूद
भिलाई-
महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
पति ने मोबाइल चलाने से किया था मना
मोबाइल चलाने से मना करने पर लगाई फांसी
सुपेला थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस
भिंड- 60 साल के बुजुर्ग की हत्या मामला
2 इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी ने पत्थर मारकर की थी हत्या
आरोपी पर 5-5 हजार का इनाम था घोषित
ऊमरी थाना के नदोरी गांव का मामला
20 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति आदेश जारी....
मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास, बीएस ध्रुव आईजी बनाए गए....
संतोष सिंह,सरजूराम सलाम, जीआर ठाकुर, टी आर कोशिमा, पीके ठाकुर,अजात बहादुर सिंह, डॉक्टर लाल उमेद सिंह को एसएसपी का मिला सीनियर पे-स्केल....
अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार, गिरिजा शंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर अहिरे, अरविंद कुजूर, शंकर लाल बघेल, दुखुराम आंचला को मिली डीआईजी पद पर पदोन्नति....
रायसेन-
बोरिंग मशीन के ड्राइवर ने की खुदकुशी
रघुवंशी मंगल भवन में लगाई फांसी
कल बोरिंग मशीन में काम कराने गया था
लौटते समय बिलखिरिया के पास हुआ था एक्सीडेंट
एक्सीडेंट में 1 महिला की हुई थी मौत
मौत को लेकर परेशान था मृतक युवक
कुछ दिनों बाद मृतक की होनी थी शादी
सिलवानी पुलिस मामले की जांच में जुटी
सागर- BJP पार्षदों और नेताओं ने किया प्रदर्शन
एसपी ऑफिस में लगाए पुलिस के खिलाफ नारे
नेताओं ने SP हटाओ सागर बचाओ के लगाए नारे
2 दिन पहले ट्रैफिक SSI और बीजेपी नेता के बीच हुई थी बहस
SP को ज्ञापन सौंप कर केस वापस लेने की मांग
रायपुर अपडेट-
BJP किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का नियुक्ति आदेश जारी
पूर्व विधायक तोखन साहू बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष
लोरमी से 2013 में विधायक रह चुके हैं तोखन साहू
कोमल सिंह राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए
ओमप्रकाश चंद्रवंशी और आलोक ठाकुर प्रदेश महामंत्री बनाए गए
पवन साहू की जगह तोखन साहू प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
झाबुआ- अनियंत्रित होकर पलटी बस
हादसे में बस सवार 3 गंभीर, 12 घायल
सभी को अस्पताल में किया गया भर्ती
थांदला थाना क्षेत्र की घटन
खरगोन-
बड़वाह के ओंकारेश्वर नर्मदा नहर में गिरी कार
एक्वाडक्ट पुल के पास हुआ हादसा
रेस्क्यू के दौरान कार में नहीं मिली कोई शख्स
सूचना पर SSP, SDM, SDOP और बड़वाह TI मौके पर
बड़वाह थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर ब्रेकिंग ,
राकेश चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए ,
भरत लाल वर्मा के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद की गई नई नियुक्ति,
राजेंद्र नायक प्रदेश उपाध्यक्ष , खिलावन साहू प्रदेश महामंत्री, टिकेश्वर जैन प्रदेश महामंत्री और तुलसी साहू प्रदेश मंत्री बनाई गई ,
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने जारी की सूची ,
रांची: झारखंड सरकार में मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा, "मेरे भाई ने पिछले 4 वर्षों में जो कुछ भी किया है वह सराहनीय है... एक पोर्टफोलियो मायने नहीं रखता, काम मायने रखता है। हमें जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा, हम अपने काम पर ध्यान देंगे..."
#WATCH रांची: झारखंड सरकार में मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा, "मेरे भाई ने पिछले 4 वर्षों में जो कुछ भी किया है वह सराहनीय है... एक पोर्टफोलियो मायने नहीं रखता, काम मायने रखता है। हमें जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा, हम अपने काम पर ध्यान देंगे..." pic.twitter.com/NNPQo9eIvU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
ग्वालियर
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीन दिवसीय दौरा,
18 से 21 फरवरी तक रहेगें ग्वालियर ओर शिवपुरी जिले के दौरे पर,
सरकार की योजनाओं के कार्यक्रम ओर निजी कार्यक्रमों होगें शामिल।
मुंबई के बोरीवली इलाके में पार्किंग में खड़ी 18 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है: मुंबई फायर ब्रिगेड
#WATCH मुंबई के बोरीवली इलाके में पार्किंग में खड़ी 18 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है: मुंबई फायर ब्रिगेड pic.twitter.com/O7lEBIsWv9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
नर्मदापुरम-
CM डॉ मोहन यादव नर्मदापुरम पहुंचे
CM हेलीपैड से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना
संभागीय बैठक में शामिल होंगे CM मोहन
नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल की होगी समीक्षा
बैठक के बाद नर्मदा जयंती समारोह में होंगे शामिल
बिलासपुर_
खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई
10 मामले दर्ज
दो हाईवा, 1 जेसीबी व 12 ट्रैक्टर जब्त
एक ठेकेदार पर 3.81 लाख रुपए का जुर्माना
भिलौनी, मस्तूरी, कोनी और रहंगी क्षेत्र में हुई कार्रवाई
खनिज अधिनियम के तहत खनिज विभाग ने की कार्रवाई
तबादलों का दौर जारी....
भोपाल नगर निगम अपर आयुक्त विनीत तिवारी हटाए गए....
उपसचिव सामान्य प्रशासन विभाग बनाए गए...
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है विनीत तिवारी...
दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है, ''राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पारिवारिक जीप अब पंक्चर हो गई है... जिस तरह से भारतीय गठबंधन के सहयोगियों ने इस पारिवारिक जीप को छोड़ दिया है, यह न्याय यात्रा से ज्यादा 'अलविदा यात्रा' लगती है ... यह (INDI गठबंधन) केवल उतने ही समर्थन के साथ बचेगा जो परिवार की जीप में चला जाएगा क्योंकि इसमें कोई विजन या मिशन नहीं है बल्कि केवल कमीशन, भ्रष्टाचार और पारिवारिक पेशा मौजूद है ... यह न्याय यात्रा से कम प्रतीत होता है कांग्रेस और भारतीय गठबंधन की 'विरोधी यात्रा'..."
संदेशखाली घटना पर वह कहते हैं, ''ममता दीदी संदेशकली का कौन सा सच देश के सामने नहीं लाना चाहतीं?... वह उन पीड़ितों का अपमान करती हैं जो अनुसूचित जाति से हैं और अगर कोई सच्चाई और तथ्य सामने लाना चाहता है तो वह विरोध करती हैं.'' उन्हें..."
#WATCH | Delhi: BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "The family jeep of Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav is punctured now... The way INDI alliance partners have left this family jeep, it looks more like a 'bye-bye yatra' than a Nyay Yatra... This (INDI alliance) will left… pic.twitter.com/zIb3vZBNLt
— ANI (@ANI) February 16, 2024
यूपी में हड़ताल पर पाबंदी.
देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने छह माह के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगा दी है.
अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, लोक हित में ऐसा करना आवश्यक है. सरकारी विभागों, राज्य सरकार के अधीन सभी निगमों और प्राधिकरणों पर भी यह नियम लागू होगा...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा, "अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं... AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है... इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली में चुनाव जीत नहीं सकते हैं... जनता को हम पर विश्वास है और इनका प्रयास सफल नहीं रहा। जनता को दिखाने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा... मैं विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करता हूं..." (वीडियो सोर्स: दिल्ली विधानसभा)
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।
उन्होंने कहा, "अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं... AAP के सभी नेताओं को इन्होंने(भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है... इन्हें(भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली… https://t.co/TdAT10rNyO pic.twitter.com/AahQdw7r8C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना हुई यात्री ट्रेन...
1344 यात्रियों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन...
अयोध्या जाने वाले यात्रियों का स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत...
यात्रियों पर की गई फूलों की बारिश...
स्टेशन पर नाचते, गाते और झूमते नजर आए यात्री...
देश की उन्नति के लिए भगवान श्रीराम से करेंगे प्रार्थना...
बलरामपुर- बुजुर्ग की हत्या का मामला
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जमीन विवाद को लेकर की गई थी हत्या
13 फरवरी को खेत में मिली थी बुजुर्ग की लाश
राजपुर पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर
शादी समारोह में फायरिंग,
समारोह में बाउंसर को गोली लगी,
सर में गोली लगने से बाउंसर की मौके पर मौत,
रोयल टाइगर बाउंसर टीम के बाउंसर आकाश प्रजापति की मौत,
जलसा मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में हुई हत्या,
डबरा सिटी पुलिस पहुंची मौके पर।
मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के "अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है" फैसले पर शरद पवार गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो कहते हैं, "महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कल जो भी निर्णय लिया, वह आश्चर्यजनक नहीं है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Maharashtra Assembly Speaker's "Ajit Pawar faction is the real NCP" ruling, Sharad Pawar Faction spokesperson Clyde Crasto says, "Whatever decision was taken yesterday by the speaker of the Maharashtra Assembly Rahul Narvekar is not surprising.… pic.twitter.com/UcYpFvbCX8
— ANI (@ANI) February 16, 2024
पटना: RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...हमारी पार्टी NDA गठबंधन के पुराने और ईमानदार सहयोगी हैं... अब गठबंधन में बहुत से नए-नए लोग आ गए हैं। उनकी कोई गारंटी नहीं है... लेकिन हम स्थायी सहयोगी हैं। हम NDA गठबंधन पर विश्वास करते हैं और NDA गठबंधन हम पर विश्वास करता है... "
#WATCH पटना: RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...हमारी पार्टी NDA गठबंधन के पुराने और ईमानदार सहयोगी हैं... अब गठबंधन में बहुत से नए-नए लोग आ गए हैं। उनकी कोई गारंटी नहीं है... लेकिन हम स्थायी सहयोगी हैं। हम NDA गठबंधन पर विश्वास करते हैं और NDA गठबंधन हम पर विश्वास… pic.twitter.com/pi9AgxoIYZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
गया, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "उन लोगों(विपक्ष) ने तो INDI गठबंधन के नाम पर एक बेरोजी गठबंधन बनाने का काम किया था। जिस दिन पटना में बैठक हुई थी उस दिन नीतीश कुमार भी बहुत सदारत कर रहे थे... इनकी(INDI गठबंधन) चिंता थी कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा?... नीतीश कुमार खुद NDA में चले आए, ममता बनर्जी का भी ऐसा ही हाल है... तेजस्वी यादव बेरोज़गार हो गए हैं, वे राहुल गांधी के साथ नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे?"
#WATCH गया, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "उन लोगों(विपक्ष) ने तो INDI गठबंधन के नाम पर एक बेरोजी गठबंधन बनाने का काम किया था। जिस दिन पटना में बैठक हुई थी उस… pic.twitter.com/M45CGgzy0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
विस सदन में अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित
संस्कृत कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड किया गया
दूधाधारी PG संस्कृत कॉलेज को विवि में अपग्रेड किया गया
ग्वालियर
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दायर चुनाव याचिका खारिज
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने की खारिज
याचिका में उनके राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती दी गई थी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने 2020 में दायर की थी याचिका
संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए TMC सरकार ज़िम्मेदारी है, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता थी। इसे RSS से जोड़ना ठीक नहीं है...आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
#WATCH संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए TMC सरकार ज़िम्मेदारी है, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता थी। इसे RSS से जोड़ना ठीक नहीं है...आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/bydHPVhOOg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
सासाराम: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा देखा है?... आप सबने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखी?... क्या आपको उसमें गरीब, किसान, मजदूर दिखा?... क्योंकि वो मजदूरी कर रहे थे। वो भूखे मर रहे थे.... राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में हिंदुस्तान के सभी अमीर लोग थे लेकिन एक गरीब, किसान या मजदूर नहीं दिखाई दिया... "
#WATCH सासाराम: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा देखा है?... आप सबने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखी?... क्या आपको उसमें गरीब, किसान, मजदूर दिखा?... क्योंकि वो मजदूरी कर रहे थे। वो भूखे… pic.twitter.com/OyGQMwDmvT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा नक्सलियों से वार्ता मामले पर नक्सलियों ने जारी किया जवाब:-
वार्ता के प्रस्ताव नक्सली नेता ने बताया बेईमानी दमन व धोखा
नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी ने खुले तौर पर वार्ता के लिए भरी हामी.
वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की माओवादियों ने रखी माँग.
नक्सली नेता ने कहा--मुठभेड़ों व क्रॉस फ़ायरिंग के नाम झुठी मुठभेड़ों में आदिवासियों की हत्याएं बंद हो ,तमाम सशस्त्र बलों को 6 माह के लिए बैरकों थाना व कैम्पों तक सीमित किया जाए ,नए कैम्प स्थापित करना बंद किया जाए व राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए।
नक्सली नेता ने कहा-यदी वार्ता के लिए सरकार तैयार है तो इन बातों पर अमल करें ,इसके बाद हम सीधी या मोबाइल वर्चुअल वार्ता के लिए आगे आएँगे.
नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने जारी किया है, बयान
सासाराम: कांग्रेस की भारत न्याय जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भाजपा की तरफ चले गए... उनके पास कोई जवाब नहीं है कि वो भाजपा की तरफ क्यों चले गए। हम नहीं बता सकते कि उन्हें ED का डर है या CBI का... प्रधानमंत्री मोदी जवाब नहीं देना चाहते हैं... अगर हम(विपक्ष) सवाल पूछते रहे तो प्रधानमंत्री मोदी CBI, ED और IT को हमारे पीछे लगा देते हैं... हम लोग डरने वाले नहीं हैं..."
#WATCH सासाराम: कांग्रेस की भारत न्याय जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भाजपा की तरफ चले गए... उनके पास कोई जवाब नहीं है कि वो भाजपा की तरफ क्यों चले गए। हम नहीं बता सकते कि उन्हें ED का डर है या CBI… pic.twitter.com/O5vThmjirY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
इंदौर
राज्यपाल मंगू भाई पटेल डीएवीवी ऑडिटोरियम पहुंचे
जनजातीय अध्ययन एवं विकास केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे
राष्ट्रीय एकता शिविर का भी है उद्घाटन कार्यक्रम
राष्ट्रीय अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष हर्ष चौहान भी मौजूद
अभा युवा प्रमुख वनवासी कल्याण परिषद नागपुर के वैभव सुरंगे है मुख्य वक्ता
डीएवीवी के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कार्यक्रम में शामिल
पश्चिम बंगाल: रामपुर में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा बलों से झड़प हुई।
#WATCH पश्चिम बंगाल: रामपुर में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा बलों से झड़प हुई। pic.twitter.com/0prkbaTSkz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी रामपुर में धरने पर बैठे क्योंकि उन्हें संदेशखली जाने से रोका गया।
#WATCH पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी रामपुर में धरने पर बैठे क्योंकि उन्हें संदेशखली जाने से रोका गया। pic.twitter.com/ydwkyH5nzN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखने का है, तरसाने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, घोटालों का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है। ये बात याद रखना जरूरी हैं क्योंकि आज भी कांग्रेस की टीम, नेता, नीयत वही है।"
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे... इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे... इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे।" pic.twitter.com/C3yWxpSwpa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
भोपाल
राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवारों के नामांकन की हुई स्क्रुटनी
रिटर्निंग ऑफिसर संजय गुप्ता ने सभी नामांकन पत्रों की जांच की
सभी के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए
बीजेपी उम्मीदवार एल मुरुगन, माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज और कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह का नामांकन विधिमान्य
20 फरवरी नाम वापसी की है अंतिम तारीख
सभी पांचों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।" pic.twitter.com/fPMN7RGST7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े,… pic.twitter.com/UN9m0828sy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
पन्ना -
पन्ना राज परिवार में फिर विवाद
विवाद पहुंचा पुलिस थाने
राजमाता जीतेश्वरी ने अपनी जान का खतरा बताया
ननंद से बताया अपनी जान को खतरा
राजमाता जीतेश्वरी ने कहा
देर रात ननंद ने घर पर कई नौकरों को मारने भेजा
राजमाता ने कोतवाली थाने में दिया लिखित शिकायती आवेदन
रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था। अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार… pic.twitter.com/Wg4gc7b5pq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
बिलासपुर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
मांगों को लेकर की जमकर नारेबाजी
बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका प्रदर्शन में शामिल
8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी और सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने, आकस्मिक मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति जैसी मांगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/ZR1YWH7sE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
बलौदाबाजार-
अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई
हाईवा, टैक्टर समेत करीब 61 वाहन जब्त
कलेक्टर के निर्देश में राजस्व, खनिज विभाग की कार्रवाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के रेवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।
छतरपुर-
नकली मसाला फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा
भारी मात्रा में पैक नकली मसाला और मशीनें जब्त
नकली मसाला बनाने का रॉ मटेरियल भी जब्त
सियाराम साहू की फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई
सिटी कोतवाली के बायपास पर चल रही कार्रवाई
ADM, SDM, तहसीलदार समेत CSP और TI कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई
बिलासपुर_
गायों की तस्करी करते पकड़ाए गौ तस्कर
गौ सेवकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा
गौ सेवकों ने तस्करों को पुलिस को सौंपा
ग्राम भटगांव के गौठान से कर रहे थे गायों की तस्करी
तेलंगाना पासिंग ट्रक किया गया जप्त
13 से ज्यादा मवेशी तस्करों से कराया गया मुक्त
भटगांव और तेलंगाना के रहने वाले हैं गौ तस्कर
बिल्हा थाना क्षेत्र का मामला
कोलकाता: मशहूर अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपोलो अस्पताल में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार से मुलाकात की।
सुकमा-
डिप्टी CM विजय शर्मा ने नक्सलियों से वार्ता मामले पर नक्सलियों ने दिया जवाब
नक्सलियों से वार्ता को लेकर नक्सलियों ने जारी की प्रतिक्रिया
वार्ता का प्रस्ताव धोखा है - नक्सली
दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
लखनऊ: अमिताभ यश को एडीजी एलओ बनाया गया
एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ADG एलओ बने
STF और लॉ एंड ऑर्डर दोनों का चार्ज देखेंगे अमिताभ
1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं अमिताभ यश
बिहार के रहने वाले हैं अमिताभ यश.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हम जाने(संदेशखाली) की कोशिश करेंगे। यह हमारा अधिकार है..."
टीकमगढ़
शहर में सामने आया तीन तलाक का मामला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
बच्चे का इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र गई थी महिला
पलेरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है महिला का पति
पति ने अस्पताल में ही पत्नी से तीन बार कहा तलाक
साल 2017 में हुई थी शादी
न्यायालय में चल रहा पति-पत्नी के बीच झगड़े का केस
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
छिंदवाड़ा-
छात्रावास में छात्रा के आत्महत्या का मामला
घटना के बाद छात्रों ने छात्रावास छोड़ा
10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के बीच छोड़ा छात्रावास
कल नौवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
पुलिस कर रही मामले की जांच
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "...ये दिखाता है कि ममता बनर्जी और उनकी सरकार कितनी डरी हुई है। यहां केंद्रीय मंत्रियों को जाने नहीं दिया जा रहा है। धारा 144 लगी हुई है, हमने कहा हम केवल 5 लोग जाना चाहते हैं, फिर हमने कहा कि केवल 2 केंद्रीय मंत्री को जाने दिया जाए लेकिन जाने नहीं दिया जा रहा है। ममता बनर्जी जातनी हैं कि क्या हुआ है। हिंदु महिलाओं का रेप हुआ है, वे इसे दबाना चाहती हैं।"
इंदौर
इंदौर में मजदूर किसान संघ का प्रदर्शन
सरकार के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
प्रदर्शन में आशा ऊषा कार्यकर्ता भी शामिल
एमएसपी लागू करने की कर रहे हैं मांग
सरकार विरोधी नारे लगाकर कर रहे हैं प्रदर्शन
कुछ ही देर में संभागायुक्त मालसिंह भयडिया को देंगे ज्ञापन
श्योपुर
आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत
गुस्साएं परिजनों ने की लाइनमैन की पिटाई
विजयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की पिटाई
बिना परमिट के लाइन में कर रहे थे मेंटेनेंस का काम
पिटाई का वीडियो आया सामने
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी
छग कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद का किया समर्थन
रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोला भाजपा पर हमला
स्वामीनाथन कमिटी की सिफारिश पूरा करने में आनाकानी क्यों
वादा किया, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया
फिर भी msp पर फसल खरीदी क्यों नहीं
घोषणापत्र में कही बात को लागू करने में भी देरी क्यों
धनेंद्र साहू, प्रमोद दुबे, उधो वर्मा ने लिया प्रेस कांफ्रेंस
संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि 19 फरवरी को सदन की कार्यवाही स्थगित किया जाए,
17 और 18 फरवरी को दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन होने और उसमे भाजपा के मंत्री विधायकों के शामिल की वजह से किया आग्रह ,
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने 19 फरवरी की कार्यवाही नहीं होने की सहमति दी ,
केंद्रीय मंत्री और संदेशखाली का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रतिमा भौमिक ने कहा, "पश्चिम बंगाल में सब कुछ गलत हो रहा है...यहां महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जाता है उससे हम शर्मिंदा हैं...पुलिस अपराधियों और गुंडों को संरक्षण दे रही है। हम संदेशखाली जाकर पीड़ितों से मिलना चाहते हैं ..."
भोपाल- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बनाया गया वार रूम। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया शुभारंभ। वॉर रूम से ही कांग्रेस करेगी लोकसभा चुनाव का संचालन। पूरे प्रदेश की गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर। पूजा पाठ कर की गई शुरुआत
संजारी बालोद चिकित्सालय में रिक्त पदों पर सवाल। कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने पूछा सवाल। बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में पद रिक्त हैं, भर्ती कब होगी? मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने की घोषणा,डॉक्टर का नाम बता दें, हम 24 घंटे में नियुक्ति कर देंगे। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या यह है कि वह दुर्गामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती। कांग्रेस न भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई रोडमैप है। कांग्रेस की इसी सोच की वजह से भारत अपनी बिजली व्यवस्था के लिए बदनाम रहता था। पूरे देश में कई-कई घंटो तक अंधेरा हो जाता था... बिजली के अभाव में कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता... हमने सरकार में आने के बाद देश को बिजली की चुनौतियों से निकालने पर ध्यान दिया।"
#WATCH PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या यह है कि वह दुर्गामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती। कांग्रेस न भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई रोडमैप है। कांग्रेस की इसी सोच की वजह से भारत अपनी बिजली व्यवस्था के लिए बदनाम रहता… pic.twitter.com/1KQ9nb7YWe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा संदेशखली जाने के लिए गठित 6 सदस्यीय भाजपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा संदेशखली जाने के लिए गठित 6 सदस्यीय भाजपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है। pic.twitter.com/e1BxzeXbt1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इस समय राजस्थान की हर विधानसभा से लाखों साथी जुड़े हैं, मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं... कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति का आपने जयपुर में जो स्वागत-सत्कार किया उसकी गूंज पूरे भारत और फ्रांस में है..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इस समय राजस्थान की हर विधानसभा से लाखों साथी जुड़े हैं, मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं... कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति का आपने जयपुर में जो… pic.twitter.com/XtrfkU3Kj9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
कोण्डागांव- शहर में किसान आंदोलन के तहत बंद का असर। मोहन मरकाम समेत कांग्रेसी उतरे सड़कों पर। किया जन समर्थन का आव्हान। सड़क में ट्रैक्टर चलाते दिखे मोहन मरकाम
स्कूल शिक्षा विभाग में स्वीकृत और कार्यरत कर्मचारियों का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक रिकेश सेन के स्थान पर अनुज शर्मा ने पूछा सवाल। कब तक शिक्षकों का प्रमोशन और भर्ती कर ली जाएगी? स्पीकर डॉ रमन सिंह ने कहा- जल्द से जल्द कार्रवाई हो, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की समस्या खत्म हो जाए। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि 6 महीने के भीतर शिक्षकों की भर्ती और प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, "हमें बताया गया है कि देश के मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे बैंक खाते फ्रिज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के खातों पर तालाबंदी हो गई है।....हमें पता चला कि युवा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रिज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के खाते भी फ्रिज कर दिए गए हैं। इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की वसूली मांगी। हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रिज कर दिया गया है। चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रिज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रिज करने के बराबर है।"
#WATCH कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, "हमें बताया गया है कि देश के मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे बैंक खाते फ्रिज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के खातों पर तालाबंदी हो गई है।....हमें पता चला कि युवा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रिज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के खाते भी फ्रिज… pic.twitter.com/O3crLN5Yyf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
लखनऊ: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जिस-जिस राज्य में राहुल गांधी के कदम पड़े वहां कांग्रेस का अंत दिख रहा है... जो कांग्रेस पार्टी उत्तर को दक्षिण से, पूर्व को पश्चिम से, हिंदू को मुसलमान से, अगड़ों को पिछड़ों से लड़ाकर शासन करती रही है उसे यह मालूम होना चाहिए कि सबका साथ, सबका विकास और सबको सम्मान देते हुए देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने वाली सरकार है..."
#WATCH लखनऊ: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जिस-जिस राज्य में राहुल गांधी के कदम पड़े वहां कांग्रेस का अंत दिख रहा है... जो कांग्रेस पार्टी उत्तर को दक्षिण से, पूर्व को पश्चिम से, हिंदू को… pic.twitter.com/TFjEIenR40
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
सासाराम, बिहार: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं, वे किसी की बात नहीं सुनना चाहते। वह कहते थे 'मैं मर जाऊंगा, लेकिन भाजपा में नहीं होऊंगा'। हमलोग भोले भाले लोग हैं...इसलिए इस बार किसी भी कीमत पर चाहे कितना भी सहना पड़े कितना भी कुर्बानी देना पड़े, हम नीतीश कुमार को लेकर चलेंगे और 2024 में भाजपा और नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे।"
#WATCH सासाराम, बिहार: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं, वे किसी की बात नहीं सुनना चाहते। वह कहते थे 'मैं मर जाऊंगा, लेकिन भाजपा में नहीं होऊंगा'। हमलोग भोले भाले लोग हैं...इसलिए इस बार किसी भी… pic.twitter.com/qD5ox6RInh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने संदेशखालाी हिंसा पर कहा, "जिन लोगों ने यह अत्याचार किया है उन्हें सामने आना होगा, NIA जांच होनी चाहिए। इन्हें मृत्यु दंड से कम की सज़ा नहीं होनी चाहिए। सुकांता मजूमदार पर हुए हमले की हम निंदा करते हैं..."
#WATCH भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने संदेशखालाी हिंसा पर कहा, "जिन लोगों ने यह अत्याचार किया है उन्हें सामने आना होगा, NIA जांच होनी चाहिए। इन्हें मृत्यु दंड से कम की सज़ा नहीं होनी चाहिए। सुकांता मजूमदार पर हुए हमले की हम निंदा करते हैं..." pic.twitter.com/ZWLBrVlV36
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
बिहार के सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों के साथ बातचीत की। यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए।
#WATCH बिहार के सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों के साथ बातचीत की। यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। pic.twitter.com/3nU4svpJll
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
झाबुआ। परिवार में जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष। मारपीट में 1 की मौत 2 गंभीर रुप से घायल। घायलों को पहुंचाया गया थांदला सिविल अस्पताल। परवलिया पुलिस चौकी का मामला।
ईडी पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और जेल में बंद TMC नेता पार्थ चटर्जी के करीबियों पर कोलकाता में छापेमारी कर रही है।
#WATCH ईडी पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और जेल में बंद TMC नेता पार्थ चटर्जी के करीबियों पर कोलकाता में छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/fQVTodolld
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
ग्वालियर- ग्वालियर में आवारा पशुओं का आतंक जारी। सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग पर आवारा सांड ने किया हमला। आवारा सांड के हमले में 70 साल के बुजुर्ग मुंशी सिंह कुशवाहा की दर्दनाक मौत। इलाज के दौरान तोड़ा दम। गोल पहाड़िया इलाके में बुजुर्ग मुंशी सिंह कुशवाहा दुकान के सामने बैठकर धूप सेक रहे थे। अचानक उन पर आवारा सांड ने हमला कर दिया,
घटना का सीसीटीवी आया सामने। आवारा सांड के हमले में दो फीट ऊपर उछलकर जमीन पर गिरा बुजुर्ग
लखनऊ: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से डीरेल है, उससे(भारत जोड़ो न्याय यात्रा) कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। विपक्ष के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है।"
#WATCH लखनऊ: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से डीरेल है, उससे(भारत जोड़ो न्याय यात्रा) कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। विपक्ष के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है।" pic.twitter.com/TO4c54dMWj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पिछड़ा आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट सरकार के सामने पेश की है... दो-सवा दो करोड़ लोगों का सर्वे किया गया है... मराठा समाज को आरक्षण देते समय OBC या अन्य समाज पर कोई अन्याय न हो, उनका आरक्षण कम न हो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार इस रिपोर्ट को मंत्रिमंडल समिति के सामने रखेगी उसमें चर्चा होगी, फिर 20 तारीख को विशेष सत्र में इसपर चर्चा कर मराठा समाज को कानून के दायरे में आरक्षण देने की सरकार की भूमिका है..."
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पिछड़ा आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट सरकार के सामने पेश की है... दो-सवा दो करोड़ लोगों का सर्वे किया गया है... मराठा समाज को आरक्षण देते समय OBC या अन्य समाज पर कोई अन्याय न हो, उनका आरक्षण कम न हो इन सब बातों को ध्यान में… https://t.co/0vEWPBwOuH pic.twitter.com/zC6DgvztTr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
जबलपुर -BSF जवान ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या। आत्महत्या का कारण अज्ञात। आज होनी थी जवान की सगाई। BSF जवान ने दिया गया गॉड ऑफ ऑनर। धन्वंतरि नगर थाना क्षेत्र का मामला
SC द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम खारिज होने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अब लोग पूछ रहे हैं कि चंदा कहा से आया? लगभग 7 हजार करोड़ भाजपा के खाते में असंवैधानिक तरीके से आए हैं। ये काला धन है। अपराध के मार्ग से आया हुआ पैसा भाजपा ने राजनीति में इस्तेमाल किया है। सरकारें तोड़ने, विधायक और सांसदों को खरीदने के लिए भाजपा ने इन पैसों का इस्तेमाल किया है। ये सीधा-सीधा PMLA एक्ट यानी मनी लॉन्ड्रिंग का केस बनता है... ये भाजपा के खाते में गया है। मेरी ED से मांग है कि इसकी जांच करें।"
#WATCH SC द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम खारिज होने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अब लोग पूछ रहे हैं कि चंदा कहा से आया? लगभग 7 हजार करोड़ भाजपा के खाते में असंवैधानिक तरीके से आए हैं। ये काला धन है। अपराध के मार्ग से आया हुआ पैसा भाजपा ने राजनीति में इस्तेमाल किया है।… pic.twitter.com/KVLeDgLqaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
इंदौर : आदरणीय श्वान जी पर निगम में लगे ठहाके। पेट पकड़कर हसने लगे महापौर और अधिकारी। श्वानों को मिला निगम सम्मेलन में सम्मान। इंदौर नगर पालिका निगम के सम्मेलन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पार्षद रुबीना खान को बोलना पड़ा आदरणीय श्वान जी। प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान रुबीना खान के भाषण पर जमकर लगे ठहाके
केंद्रीय मंत्री और संदेशखाली का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रतिमा भौमिक ने कहा, "...ममता बनर्जी सैकड़ों शेख शाहजहां का लालन-पालन कर रही हैं। कल विधानसभा में वे उनकी सुरक्षा कर रही थीं... संदेशखाली का दौरा करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।"
#WATCH केंद्रीय मंत्री और संदेशखाली का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रतिमा भौमिक ने कहा, "...ममता बनर्जी सैकड़ों शेख शाहजहां का लालन-पालन कर रही हैं। कल विधानसभा में वे उनकी सुरक्षा कर रही थीं... संदेशखाली का दौरा करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।" pic.twitter.com/13tPGn5u2E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
बैतूल- सर्व आदिवासी समाज आज निकालेगी आक्रोश रैली। बैतूल बंद का भी किया आह्वान। व्यापारियों से की प्रतिष्ठान बंद करने की अपील। 11 बजे के बाद निकाली जाएगी आक्रोश रैली। आदिवासी युवकों के साथ हुई मारपीट को लेकर निकालेंगे रैली
सुरक्षा की दृष्टि से बुलाई गई जवानों की टुकड़ी। फारेस्ट, होमगार्ड, पुलिस के 700 से ज्यादा जवान किए तैनात
केशकाल-
महिला का शव मिलने का मामला
पति ही निकला पत्नी की हत्यारा
घटना ने पहले पति-पत्नी ने साथ में पी थी शराब
शराब के नशे में घुसाए पति ने की हत्या
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
फरसगांव थाना क्षेत्र का मामला
दंतेवाड़ा-
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
गमपुर के जंगलों में चल रही मुठभेड़
दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर है गमपुर
नक्सलियों की DRG और CRFP के जवानों के साथ मुठभेड़ जारी
SP गौरव राय ने की मुठभेड़ की पुष्टि
भिलाई-अपडेट
देर रात घर में लगी आग
दम घुटने से बुजुर्ग दंपति की मौत
घर में सो रहे थे बुजुर्ग दंपति
प्रयागराज...
राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का आज होगा उद्घाटन,
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल.
आज शाम 4 बजे आयोजित होगा उद्घाटन समारोह.
CM योगी अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर होंगे शामिल.
विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा होंगे.
इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में होगा समारोह.
बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा भी रहेंगे मौजूद.
भिलाई-
देर रात घर में लगी आग
घर में सो रहे थे बुजुर्ग दंपति
आग की धुएं से दंपति हुए थे बेहोश
सुबह मोहल्ले के लोगों दंपत्ति को निकाला बाहर
दंपत्ति को अस्पताल में कराया गया भर्ती
आग लगने का कारण अज्ञात
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
भोपाल-
BDA के CEO का तबादला
IAS संदीप केरकेट्टा को BDA से हटाया
सीईओ संदीप केरकेट्टा मंत्रालय अटैच
इंदौर
राज्यपाल मांगु भाई पटेल आएंगे इंदौर
दोपहर 1.55 पर पहुंचेंगे इंदौर
शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
शाम 5 बजे भोपाल के लिए होंगे रवाना
भोपाल ब्रेकिंग
एमपी के पांचो राज्यसभा उम्मीदवारों का लेखा-जोखा
मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले पांच उम्मीदवारों के आय और खर्च का ब्यौरा
दान दक्षिणा से जीवन चलाने वाले बाल योगी के पास 27 लाख की कार, मुरूगन पर 23 एफआईआर और कानून में पीएचडी
बंसीलाल पढ़ाई में राजनीति में एम ए, किसान नेता के पास 35 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति
सबसे ज्यादा संपत्ति के मालिक कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह, 42 करोड़ की संपत्ति 16 करोड़ का कर्ज़
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया निरोलिया 12वीं पास, और खाते में सिर्फ 40 हजार
शपथपत्र PDF
भिलाई-
किसान आंदोलन के समर्थन में उतरा BSP का सयुंक्त ट्रेड यूनियन
श्रमिकों और किसानों के पक्ष में कर रहे नारेबाजी
केंद्रीय ट्रेड यूनियन और किसान मोर्चा ने की हड़ताल की घोषणा
BSP की संयुक्त ट्रेड यूनियन बोरिया गेट के सामने कर रहे प्रदर्शन
भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री ,सांसद विधायक और प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे राष्ट्रीय अधिवेशन में ,
CM विष्णु देव साय आज शाम 7 बजे जाएंगे दिल्ली,
बहुत से मंत्री विधायक भी आज शाम रवाना हो जाएंगे दिल्ली ,
लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा
अंबिकापुर-
कोल खदान में डकैती करने वाले आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
11 से 12 लोगों ने खदान में दिया था घटना को अंजाम
गार्ड को धमकाकर तांबे और लोहे के सामान की थी डकैती
फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
लखनपुर पुलिस ने की कार्रवाई
अंबिकापुर- घने कोहरे से ढका सरगुजा संभाग
घने कोहरे के कारण विजबिलिटी बेहद कम
सड़क पर आवागमन हो रहा प्रभावित
2 दिन के बारिश के बाद आज दिख रहा असर
बजट आने के बाद फिर शुरू हुआ रेलवे की तीसरी लाइन का काम
18 से 25 फरवरी तक बिलासपुर-इंदौर और 19 से 26 फरवरी तक इंदौर बिलासपुर ट्रेन रहेगी निरस्त
न्यू कटनी जंक्शन के बीच स्टेशन पर चल रहा है तीसरी लाइन का काम
तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी पूरी होने तक निरस्त रहेगी ट्रेन
खरगोन- नर्मदा जयंती पर आज होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम
बड़वाह में नर्मदा तट पर महाआरती के बाद हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
महेश्वर में चुनरी यात्रा और नर्मदा जी का सवा 5 क्विंटल दूध से अभिषेक
अभिषेक करने के बाद 11 क्विंटल हलवे का लगेगा भोग
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नर्मदा तटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर
खरगोन-
मप्र के राज्यपाल मंगु भाई पटेल आज जाएंगे खरगोन
BJP सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में होंगे शामिल
स्टेडियम मैदान पर आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम
दोपहर 1.15 बजे खरगोन से इंदौर के लिए होंगे रवाना
बिहार-
भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से UP में प्रवेश करेगी
UP के चंदौली जिले में प्रवेश करेगा राहुल गांधी की यात्रा
AICC चीफ मल्लिकार्जुन खरगे चंदौली में जनसभा करेंगे
हरियाणा-
PM मोदी का हरियाणा दौरा आज
हरियाणा के रेवाड़ी जाएंगे PM मोदी
रेवाड़ी को देंगे देश के 22वां एम्स की सौगात
गुरुग्राम मेट्रो की आधारशिला रखेंगे PM
कवर्धा-
चिल्फी में 10 क्विंटल 33 किलो गांजा जब्त
जब्त गांजे की कीमत करीब 2 करोड़ 15 लाख
पुलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार
ट्रक में ओडिसा से UP के आगरा किया जा रहा था तस्करी
चिल्फी पुलिस की कारवाई
छत्तीसगढ़ में लागू होगी ‘नियद नेल्लानार योजना’
*नियद नेल्लानार यानी ‘आपका अच्छा गांव योजना’
माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्र के नये 14 कैंपों की 5 किलोमीटर की परिधि के गांवों में लागू होगी
गांवों में सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ग्रामीणों को मिलेगा 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ
रायपुर-
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दसवां दिन....
प्रश्नकाल के दौरान गरमाएगा स्वास्थ्य और शिक्षा का मुद्दा....
ध्यानाकर्षण में पथरिया बैराज में काम बंद होने का मुद्दा BJP के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक उठाएंगे...
बगैर केप कव्हर कोयला ढुलाई पर कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया करेंगे शासन का ध्यानाकर्षण ....
विजय शर्मा, दयालदास बघेल के विभागों की अनुदान मांगों पर होगी चर्चा ....
BJP विधायक अजय चंद्राकर प्रस्तुत करेंगे अशासकीय संकल्प....
संस्कृत कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने पर अशासकीय संकल्प
रायपुर-
किसान यूनियन की तरफ से भारत बंद का आह्वान किया गया है आज
कांग्रेस में 16 फरवरी के भारत बंद को दिया अपना समर्थन
छत्तीसगढ़ में बंद के सफल होने की संभावना कम