नई दिल्ली: Arvind Kejriwal health Update शराब घोटाला मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी सीएम केजरीवाल इन दिनों जेल में बंद हैं। उन्हें अभी भी अन्य मामलों में हिरासत में रखा गया है। वहीं, केजरीवाल को हिरासत में रखे जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला होला है। उनका कहना है कि एक फर्जी मामले में केजरीवाल को जेल में रखकर सरकार उन्हें प्रताड़ित तो कर ही रही है, उनके स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ कर रही है। अगर कभी कोई गंभीर घटना हो जाए तो हैरानी की बात नहीं।
Arvind Kejriwal health Update पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने कहा कि 21 मार्च से लेकर अभी तक केजरीवाल का वजन साढ़े आठ किलो गिर चुका है। 70 किलो से 61.5 किलो के आसपास रह गया है। यह वजन क्यों कम हो रहा है, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा। यही नहीं, पांच बार रात के अचानक उनका शुगर लेवल 50 से भी नीचे चला गया, जो एक गंभीर बात है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसी हालत में कोई कोमा में भी जा सकता है। रात के समय जेल कोई डॉक्टर भी नहीं रहता।
संजय सिंह ने कहा, जरूरत इस बात है कि केजरीवाल को जेल से बाहर निकालकर उनकी अच्छे से जांच और उपचार कराया जाए। लेकिन केंद्र सरकार उन्हें जेल से बाहर आने ही नहीं दे रही। ऐसे में उनके साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। संजय सिंह ने जालंधर के उप चुनाव में आप प्रत्याशी की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वहां राज्य सरकार बहुत मजबूत है, जनता भी सरकार के काम से खुश है। जबकि जो आप को छोड़कर गया, उसकी राजनीति ही खत्म हो गई।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अगर 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाना चाह रही है तो उसे 30 जनवरी, जब महात्मा गांधी की हत्या हुई थी, के साथ साथ हर उस तारीख पर भी संविधान हत्या दिवस मनाना चाहिए जब जब उसने किसी राज्य में सरकार गिराई है।
BJP और नरेंद्र मोदी जेल में रच रहे अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ षड्यंत्र ‼️
BJP और नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार का CM @ArvindKejriwal जी को जेल में रखने का मक़सद उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने का है।
21 मार्च से अब तक केजरीवाल जी का वजन 8.5 kg कम हो चुका है और उनका Sugar level… pic.twitter.com/qzGDOcQF2W
— AAP (@AamAadmiParty) July 13, 2024