नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है। सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लॉन्च की है। सरकार की इस पॉलिसी से दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद वाहनों की खरीदी करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
केजरीवाल सरकार की ओर से जारी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के अनुसार दो पहिया वाहनों पर लगभग 30000 इंसेंटिव, कार पर 1.50 लाख, ऑटो रिक्शा पर 30000, ई-रिक्शा पर 30000 और मालवाहक वाहन पर 30000 तक इंसेंटिव मिलेगा। इतना ही नहीं सरकार ने पुरानी वाहनों को एक्सचेंज करने वालों को भी राहत दी है। अगर आप पुराना प्रेट्रोल या डीजल वाहन एक्सचेंज में देकर नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते हैं तो सरकार की तरफ से आपको इंसेंटिव मिलेंगे।
इस नई योजना को लॉन्च करते हुए सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि दुनिया जब इलेक्ट्रिक वाहनों की बात होग, तो दिल्ली का नाम टॉप पर आएगा। लोग दिल्ली का उदारण दुनिया में देंगे। देश की पहली ऐसी सरकार है जो कार खरीदने वालों को इंसेटिव देगी।
Read More: केरल में बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से 9 की मौत, 57 से अधिक लोग अब भी लापता
We hope that 5 lakh new electric vehicles will be registered in the next 5 years. An ‘EV Cell’ will be established to implement the Electric Vehicle Policy: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) August 7, 2020