Today News and LIVE Update 15 September
उज्जैन : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय पहुंचे उज्जैन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से करेंगे मुलाकात,
एमपी सीएम के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव सहाय
पटना, बिहार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दो दिन बाद पद से इस्तीफा देने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पहले(मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा) क्यों नहीं दिया? हम लालू यादव के घोर विरोधी हैं लेकिन उन्होंने भी जेल जाने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, झारखंड के मुख्यमंत्री(हेमंत सोरेन) ने भी जेल जाने पर इस्तीफा दिया था लेकिन आपको(अरविंद केजरीवाल) क्या डर था?... जो व्यक्ति बड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में आगे बढ़ा, वो भ्रष्टाचार को लेकर ऐसा समझौता करेगा, आज भारत के लोगों की नजरें शर्म से झुक गई हैं।"
#WATCH पटना, बिहार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दो दिन बाद पद से इस्तीफा देने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पहले(मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा) क्यों नहीं दिया? हम लालू यादव के घोर विरोधी हैं लेकिन उन्होंने भी जेल जाने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था,… pic.twitter.com/QgWVppaw4y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
भोपाल, मध्य प्रदेश: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के 'मैं 2 दिन बाद CM पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं' वाले बयान पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "जो व्यक्ति परिवारवाद के खिलाफ बोलता था, जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता था, सरकारों की अनियमितताओं के बारे में कसम खा-खाकर बोलता था, वही व्यक्ति शराब घोटाले में 170 दिन जेल में रहकर, लौटकर आने के बाद इस बात को समझता है कि जनता में उनके प्रति नकारात्मकता आई है... उससे बचने के लिए सहानुभूति कार्ड वे(अरविंद केजरीवाल) खेल रहे हैं... इस्तीफा तब देते जब आपको जेल जाना पड़ा तो आप सुचिता का उदाहरण प्रस्तुत करते। लेकिन तब उन्होंने चीख-चीख कर कहा कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। जेल से बाहर आने के बाद जब उन्हें ध्यान में आया है कि पूरे देश में उनके खिलाफ एक वातावरण निर्मित हो चुका है तो वे इस्तीफे की बात कर रहे हैं... जो व्यक्ति परिवारवाद का विरोध करता था वो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर क्या संदेश देना चाहता है कि उनकी पार्टी में और कोई योग्य नहीं है?... दागी तो वे सभी हैं लेकिन दागियों के बीच में ही जब उन्हें जिम्मेदारी सौंपनी है तो उनका परिवार और उनकी पत्नी क्यों?..."
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के 'मैं 2 दिन बाद CM पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं' वाले बयान पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "जो व्यक्ति परिवारवाद के खिलाफ बोलता था, जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता था, सरकारों की अनियमितताओं के… pic.twitter.com/MnpPTf4Xar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
उज्जैन : आरएसएस राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पहुंचे उज्जैन
सीएम डॉ मोहन यादव के पिता स्व पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
सीएम डॉ मोहन यादव से संगठन मंत्री और राष्ट्रीय मंत्री ने की मुलाकात
45 मिनिट होटल बन्द कमरे में हुई बातचीत ,
इंदौर : मेट्रो एमडी एस. कृष्ण चैतन्य का दौरा
मेट्रो सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर की साप्ताहिक प्रगति के तहत किया निरीक्षण
कमर्शियल रन के पहले शेष बचे कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश
एम डी हर सप्ताह कर रहे है प्रगति की समीक्षा
निरीक्षण के बाद सभी डिपार्टमेंट के साथ की समन्वय बैठक
कवर्धा-
ग्रामीण की हत्या कर जलाया घर
SP समेत बड़ी संख्या में पहुंची फोर्स
पुलिस को भी गांव में घुसने नही दे रहे ग्रामीण
जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या मे अतिरिक्त फोर्स रवाना
एसपी से ग्रामीणों ने की झूमाझटकी
रेंगाखार थाना के लोहारीडीह गांव का मामला
रानी कमलापति जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चलती ट्रेनों में चोरी करने वालो को दबोचा
3 आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफतार कर कई चोरियों का किया खुलासा
आरोपियों से नगदी और सोने के जेवरात समेत लाखों का माल बरामद
ट्रेनों में AC क्लास में रिजर्वेशन करा कर करते थे चोरी
उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश अन्य राज्यों में भी करते थे ट्रेनों में चोरी
चोरों से कीमती 18 लाख का समान बरामद..
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने वाले बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल बयान ,
कहा - अरविंद केजरीवाल का यह निर्णय इस बात को साबित करता है कि वे भ्रष्टाचार में डूबे हुए है , और उनको ये मालूम है कि देश की जनता किसी भी दागी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेगी ,
आने वाले दिनों में हरियाणा में चुनाव है उसमे भी देश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी ऐसे में देश की जनता को गुमराह करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है ,
सुप्रीम कोर्ट , हाई कोर्ट लोअर कोर्ट में शराब घोटाले का जो मामला चल रहा है उसके भय में वो इस्तीफा देने के लिए मजबूर है ,
भाजपा तो शुरू से कह रही है कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है ,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पूरे विश्व में इस तरीके का उदाहरण आपको नहीं मिलेगा कि एक मुख्यमंत्री अदालत से बेल पाने के बाद खुद यह फैसला करता है कि अदालत ने तो मुझे बेल दे दी लेकिन जनता जिस दिन मुझे अग्नि परीक्षा में पार उतारेगी, उस दिन इस कुर्सी पर बैठूंगा...अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं इन आरोपों से काफी दुखी हूं...मैं जनता की अदालत में जाउंगा और कहूंगा कि अगर मैं ईमानदार हूं तो आप मुझे वोट दें और मुझे इस कुर्सी पर बैठाएं..."
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पूरे विश्व में इस तरीके का उदाहरण आपको नहीं मिलेगा कि एक मुख्यमंत्री अदालत से बेल पाने के बाद खुद यह फैसला करता है कि अदालत ने तो मुझे बेल दे दी लेकिन… pic.twitter.com/lwFUJLSFwj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
ग्वालियर
पति ने पत्नी को जिंदा फैंका नदी में,
प्रेम प्रसंग के चलते एक दिन पहले बेटे ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट,
12 सितंबर को आई बाड़ में फैंका नदी में,
पति दलवीर जाटव ने कुबूल किया अपना जुर्म,
आरोपी पति है Pwd में कर्मचारी,
पत्नी शगुनी जाटव आदिमजाति कल्याण विभाग हॉस्टल वार्ड न 4 में थी कार्यरत,
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला ,
भितरवार के वार्ड नम्बर 5 का मामला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर गरमाई सियासत...
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का बयान...
अरविंद केजरीवाल कब कौन सा प्रसंग करेंगे, यह केवल केजरीवाल और आप पार्टी ही जानती है...
शायद उनके ध्यान में आया होगा की जनता के बीच में उनके लेकर बहुत नकारात्मकता हो चुकी है...
शराब घोटाले में भी बुरे तरीके से फंस चुके हैं...
शायद सहानुभूति लेने के लिए यह प्रहशन उनके द्वारा रचा गया है...
अन्यथा जेल जाने के बाद भी जब किसी के साथ भी ऐसी परिस्थितियां बनी है, उसने इस्तीफा दिया है...
इतने दिनों तक जेल रहने के बावजूद जिस व्यक्ति ने इस्तीफा देना नहीं दिया...
इस्तीफा देने की पेशकश भी नहीं की...
और अभी वही व्यक्ति कहे कि मैं 2 दिन के बाद इस्तीफा दूंगा...
तो उसके पीछे कोई ना कोई सुनियोजित योजना है...
जनता से सहानुभूति लेने का यह असफल प्रयास है...
अब वे जनता के बीच में जाकर बोलेंगे कि मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा है...
जबकि सभी फैसले उनके द्वारा ही लिए गए...
शराब मामले में भी उनके द्वारा फैसला लिए गए...
अब तक का जो उनका वर्किंग पैटर्न है...
उसे देखकर साफ समझ में आता है...
किस तरह की परिस्थितियों उनके द्वारा पहले भी बनाई जाती है और अभी बनाई जा रही है...
रायपुर ब्रेकिंग ,
रायपुर दक्षिण विधान सभा उपचुनाव को लेकर बैठक पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान
दक्षिण उप चुनाव के प्रभारी शिवरतन शर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल के साथ बैठक हुई,
विधानसभा चुनाव की रणनीति के संबंध में चर्चा हुई ,
किस प्रकार से किन लोगों को उनकी जिम्मेदारी देनी चाहिए , वर्किंग शुरू हो जाए , इस पर चर्चा हुई है ,
👉 प्रत्याशी चुनने को लेकर कहा
प्रत्याशी के बारे में केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेंग,
👉 भूपेश बघेल के कुर्मी समाज को हार की जिम्मेदारी ठहराने पर कहा
अपने कर्मों का फल मिला है, उसको समाज के ऊपर ठीकरा फोड़ना कहां तक सही और कहां तक गलत है
शिवपुरी-
भाजपा नेता और BJP MLA आमने-सामने
भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल ने शोरूम पर जड़ा ताला
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी पुलिस के साथ पहुंचे और शोरूम के ताले तोड़े
शोरूम भाजपा नेता के मकान में चल रहा था
किराए का अनुबंध 2025 तक था
शोरूम खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट हो रही थी
जानकारी मिलने पर भाजपा नेता शोरूम में ताला लगा दिया
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी शोरूम का सामन निकलवाया
शोरूम का ताला तोड़कर सामान को बाहर निकलवाया
भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने कोतवाली पुलिस में की शिकायत
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जबलपुर - नूडल्स के बाद अब पोहे में निकला जिंदा कीड़े
पाटन के पुष्पेन्द्र सिंह ने तीन दिन पूर्व खरीदा था पोहे का पैकेट
आज जब पैकेट खोला तो उसमे रैगते नज़र आये कीड़े
उपभोक्ता फोरम में ग्राहक ने दर्ज कराई शिकायत
पैकेट में दो माह में ही पड़े कीड़े जबकि एक्सपायरी6 माह की है
पत्थलगांव
PDS दुकानों की जांच में मिली लाखों रुपए की हेराफेरी
PDS का संचालन करने वाले 5 विक्रेता निलंबित
PDS राशन की समस्या लेकर की शिकायत
विधायक निवास पहुंच कर हितग्राही ने की शिकायत
5 ग्राम पंचायत के राशन विक्रेता को किया निलंबित
कई महीनों से राशन नही मिलने का लगाया था आरोप
SDM आकांक्षा त्रिपाठी ने की कार्रवाई
अरविंद केजरीवाल के ऐलान पर BJP प्रवक्ता नेहा बग्गा का बयान...
अरविंद केजरीवाल के हर ऐलान में होता है ट्विस्ट...
कभी बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कसम खाते हैं...
कभी CM पद छोड़ने का ऐलान करते हैं...
केजरीवाल पर किसी को भरोसा नहीं...
इंदौर : तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को मारी जोरदार टक्कर
महालक्ष्मी नगर से मेला देखकर लौट रही थी युवतियां
दोनों युवतियो को गंभीर हालत में कराया गया था अस्पताल में भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान युवतीयो की हुई मौत
ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर हुआ फरार, खजराना थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
उज्जैन : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के पित्र शोक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने होटल अथर्व में पहुंचे बागेश्वर धाम धीरेंद्र कुमार शास्त्री
श्रद्धा सुमन अर्पित किए
स्वर्गीय पूनम चंद यादव कि आज 13वीं का कार्यक्रम रखा गया है
होटल अथर्व में जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव भी पर मौजूद है
भोपाल
महानगरों में अब CCTV कैमरे से रखी जाएगी चप्पे चप्पे पर नज़र
एमपी के महानगरों में सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान
प्रदेश के महानगरों के प्रतिष्ठानों धार्मिक स्थलों पर अब किसी सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा अनिवार्य
इंदौर शहर से नगरीय निकाय विभाग करेगा शुरुआत
नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इंदौर शहर में क़ानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य किया
गजट नोटिफिकेशन जारी
भोपाल
मिसेज सेंट्रल इंडिया 2023 ताज चोरी
भोपाल के भोजपुर क्लब से हुआ चोरी
मिसेज सेंट्रल इंडिया नेहा तिवारी का कार्यक्रम से क्राउन किया चोरी
मिसेज इंडिया स्पर्धा में शामिल होने नेहा को जाना है कोरिया
नारी शक्ति सम्मान समारोह से ताज हुआ पार, कार्यक्रम में शहर की महापौर सहित मौजूद थी हाईप्रोफाइल महिलाएं
नेहा के अब अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य स्पर्धा में भाग लेने पर संशय,बिना ताज नही एंट्री
भोपाल
बैरसिया मामले में आतंकी संगठन HUT के नेक्सस की होगी जांच
बैरसिया में बच्चियो के साथ ब्लैकमेलिंग मामला--मंत्री सारंग का बयान
आरोपियों का किससे है कनेक्शन,कहाँ से होती है फंडिंग- होगी जांच
किस संगठन से जुड़े है आरोपी, क्या धर्मान्तरण था मकसद...होगी जांच
बैरसिया में ही आतंकी संगठन HUT के प्रमुख सौरभ जैन ने बदला था धर्म, बना था सलीम खान..
पिछले साल NIA ने किया था गिरफ्तार...
अनूपपुर
शहडोल संभागीय RTO उड़न दस्ता की अनूपपुर में गुंडागर्दी
चेकिंग के दौरान वहान चालकों के साथ अभद्रता और मारपीट प्रयास
उड़न दस्ता प्रभारी आरक्षक और उप निरीक्षक ने मारपीट की प्रयास
रामनगर थाना में दोनों और सभी शिकायत
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंहदेव का बयान
छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहे है,
30 फीसदी सदस्य बनाये जा चुके है ,70 फीसदी लक्ष्य अभी भी बाकी है ,
बूथ स्तर में लगातार लोग बीजेपी की सदस्यता ले रहे है ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी की बैठक शुरू ,
बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ले रहे बैठक
दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रही बैठक
बैठक में उपचुनाव के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल , शिवरतन शर्मा ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य नेता मौजूद,
बूथ मैनेजमेंट समेत अन्य विषयों पर हो रही चर्चा ,
इंदौर : इंदौर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री
मीडिया से चर्चा के दौरान कहां की उज्जैन की यात्रा पर जा रहे हैं
सनातनियों को एक करने के लिए पदयात्रा की शुरुआत करने वाले हैं
वक्फ बोर्ड को लेकर कहा की
मनमानी करने वालों की अब नहीं चलेगी
उज्जैन में श्री महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचेंगे
अब इन लोगों की मनमानी भारत में नहीं चलेगी
मुरैना: रपटे में बहे दो युवकों के शव मिले
45 घंटे के बाद दोनों युवक का मिला शव
रपटे के खार में झांड़ियों में फंसे मिले शव
ग्रामीण और पुलिस ने शव का किया रेस्क्यू
तेज बहाव में आने के कारण बहे थे 3 युवक
1 युवक को सुरक्षित निकाला गया था बाहर
कैलारस थाने के खेड़ा-माधौगढ़ का मामला
इंदौर : चलती कार में विंडो में हाथ डालकर महिला से छेड़छाड़ का मामला आया सामने
महिला चीखी तो पति ने रुकवाई गाड़ी, नशे में धुत बदमाशो ने की मारपीट
कार के बोनट पर चढ़कर जमकर मचाया उत्पात
सीसीटीवी सामने आने के बाद महिला और पति पहुंचे थाने
सीसीटीवी में बदमाश कर रहे छेड़छाड़ और मारपीट
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने बदमाश मोहित पर किया प्रकरण दर्ज
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का मामला पुलिस जुटी जांच में
श्योपुर: सिस्टम की नाकामी से नाराज महिला
पंचायत में सड़क और रास्ता नहीं होने पर जताई नाराजगी
कीचड़ में दंडवत परिक्रमा करते निकली महिला
सरपंच, सचिव की सद्बुद्धि के लिए कर रही दंडवत परिक्रमा
कराहल के अचार वाले मोहल्ले से पनवाडा मंदिर तक कर रही परिक्रमा
राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में पथराव
देवझूलनी एकादशी पर निकली शोभायात्रा पर पथराव
मस्जिद की छतों से किया गया पथराव
पथराव में एक महिला समेत युवक जख्मी
लोगों ने बाजार को कराया बंद, पुलिस तैनात
रातभर पुलिस टीमों ने दी दबिश
पथराव करने वालों की धरपकड़ तेज
9 संदिग्धों को हिरासत में लिया
राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में पथराव
देवझूलनी एकादशी पर निकली शोभायात्रा पर पथराव
मस्जिद की छतों से किया गया पथराव
पथराव में एक महिला समेत युवक जख्मी
लोगों ने बाजार को कराया बंद, पुलिस तैनात
रातभर पुलिस टीमों ने दी दबिश
पथराव करने वालों की धरपकड़ तेज
9 संदिग्धों को हिरासत में लिया
Today News and LIVE Update 15 September : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई। शुक्रवार को केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। बता दें कि आज केजरीवाल आप कार्यालय पहुंचे हैं। यहां सीएम आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वे दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देंगे।
Today News and LIVE Update 15 September डीएम दीपक मीणा ने बताया कि महिला और बच्चे समेत 8 लोग मलबे से निकाल गए हैं। कुल 15 लोग फंसे थे। 11 लोगों को निकाल लिया गया है। अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। अन्य चार की तलाश अभी जारी है। मलबे में दबने से कई पशुओं की भी मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब सवा पांच बजे हुई और आपातकालीन सेवाओं को तुरंत सूचित कर दिया गया। बचाव कार्य जारी है। बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है।
उज्जैन : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय पहुंचे उज्जैन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से करेंगे मुलाकात,
एमपी सीएम के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव सहाय
पटना, बिहार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दो दिन बाद पद से इस्तीफा देने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पहले(मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा) क्यों नहीं दिया? हम लालू यादव के घोर विरोधी हैं लेकिन उन्होंने भी जेल जाने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, झारखंड के मुख्यमंत्री(हेमंत सोरेन) ने भी जेल जाने पर इस्तीफा दिया था लेकिन आपको(अरविंद केजरीवाल) क्या डर था?... जो व्यक्ति बड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में आगे बढ़ा, वो भ्रष्टाचार को लेकर ऐसा समझौता करेगा, आज भारत के लोगों की नजरें शर्म से झुक गई हैं।"
#WATCH पटना, बिहार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दो दिन बाद पद से इस्तीफा देने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पहले(मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा) क्यों नहीं दिया? हम लालू यादव के घोर विरोधी हैं लेकिन उन्होंने भी जेल जाने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था,… pic.twitter.com/QgWVppaw4y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
भोपाल, मध्य प्रदेश: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के 'मैं 2 दिन बाद CM पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं' वाले बयान पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "जो व्यक्ति परिवारवाद के खिलाफ बोलता था, जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता था, सरकारों की अनियमितताओं के बारे में कसम खा-खाकर बोलता था, वही व्यक्ति शराब घोटाले में 170 दिन जेल में रहकर, लौटकर आने के बाद इस बात को समझता है कि जनता में उनके प्रति नकारात्मकता आई है... उससे बचने के लिए सहानुभूति कार्ड वे(अरविंद केजरीवाल) खेल रहे हैं... इस्तीफा तब देते जब आपको जेल जाना पड़ा तो आप सुचिता का उदाहरण प्रस्तुत करते। लेकिन तब उन्होंने चीख-चीख कर कहा कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। जेल से बाहर आने के बाद जब उन्हें ध्यान में आया है कि पूरे देश में उनके खिलाफ एक वातावरण निर्मित हो चुका है तो वे इस्तीफे की बात कर रहे हैं... जो व्यक्ति परिवारवाद का विरोध करता था वो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर क्या संदेश देना चाहता है कि उनकी पार्टी में और कोई योग्य नहीं है?... दागी तो वे सभी हैं लेकिन दागियों के बीच में ही जब उन्हें जिम्मेदारी सौंपनी है तो उनका परिवार और उनकी पत्नी क्यों?..."
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के 'मैं 2 दिन बाद CM पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं' वाले बयान पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "जो व्यक्ति परिवारवाद के खिलाफ बोलता था, जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता था, सरकारों की अनियमितताओं के… pic.twitter.com/MnpPTf4Xar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
उज्जैन : आरएसएस राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पहुंचे उज्जैन
सीएम डॉ मोहन यादव के पिता स्व पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
सीएम डॉ मोहन यादव से संगठन मंत्री और राष्ट्रीय मंत्री ने की मुलाकात
45 मिनिट होटल बन्द कमरे में हुई बातचीत ,
इंदौर : मेट्रो एमडी एस. कृष्ण चैतन्य का दौरा
मेट्रो सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर की साप्ताहिक प्रगति के तहत किया निरीक्षण
कमर्शियल रन के पहले शेष बचे कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश
एम डी हर सप्ताह कर रहे है प्रगति की समीक्षा
निरीक्षण के बाद सभी डिपार्टमेंट के साथ की समन्वय बैठक
कवर्धा-
ग्रामीण की हत्या कर जलाया घर
SP समेत बड़ी संख्या में पहुंची फोर्स
पुलिस को भी गांव में घुसने नही दे रहे ग्रामीण
जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या मे अतिरिक्त फोर्स रवाना
एसपी से ग्रामीणों ने की झूमाझटकी
रेंगाखार थाना के लोहारीडीह गांव का मामला
रानी कमलापति जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चलती ट्रेनों में चोरी करने वालो को दबोचा
3 आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफतार कर कई चोरियों का किया खुलासा
आरोपियों से नगदी और सोने के जेवरात समेत लाखों का माल बरामद
ट्रेनों में AC क्लास में रिजर्वेशन करा कर करते थे चोरी
उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश अन्य राज्यों में भी करते थे ट्रेनों में चोरी
चोरों से कीमती 18 लाख का समान बरामद..
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने वाले बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल बयान ,
कहा - अरविंद केजरीवाल का यह निर्णय इस बात को साबित करता है कि वे भ्रष्टाचार में डूबे हुए है , और उनको ये मालूम है कि देश की जनता किसी भी दागी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेगी ,
आने वाले दिनों में हरियाणा में चुनाव है उसमे भी देश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी ऐसे में देश की जनता को गुमराह करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है ,
सुप्रीम कोर्ट , हाई कोर्ट लोअर कोर्ट में शराब घोटाले का जो मामला चल रहा है उसके भय में वो इस्तीफा देने के लिए मजबूर है ,
भाजपा तो शुरू से कह रही है कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है ,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पूरे विश्व में इस तरीके का उदाहरण आपको नहीं मिलेगा कि एक मुख्यमंत्री अदालत से बेल पाने के बाद खुद यह फैसला करता है कि अदालत ने तो मुझे बेल दे दी लेकिन जनता जिस दिन मुझे अग्नि परीक्षा में पार उतारेगी, उस दिन इस कुर्सी पर बैठूंगा...अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं इन आरोपों से काफी दुखी हूं...मैं जनता की अदालत में जाउंगा और कहूंगा कि अगर मैं ईमानदार हूं तो आप मुझे वोट दें और मुझे इस कुर्सी पर बैठाएं..."
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पूरे विश्व में इस तरीके का उदाहरण आपको नहीं मिलेगा कि एक मुख्यमंत्री अदालत से बेल पाने के बाद खुद यह फैसला करता है कि अदालत ने तो मुझे बेल दे दी लेकिन… pic.twitter.com/lwFUJLSFwj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
ग्वालियर
पति ने पत्नी को जिंदा फैंका नदी में,
प्रेम प्रसंग के चलते एक दिन पहले बेटे ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट,
12 सितंबर को आई बाड़ में फैंका नदी में,
पति दलवीर जाटव ने कुबूल किया अपना जुर्म,
आरोपी पति है Pwd में कर्मचारी,
पत्नी शगुनी जाटव आदिमजाति कल्याण विभाग हॉस्टल वार्ड न 4 में थी कार्यरत,
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला ,
भितरवार के वार्ड नम्बर 5 का मामला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर गरमाई सियासत...
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का बयान...
अरविंद केजरीवाल कब कौन सा प्रसंग करेंगे, यह केवल केजरीवाल और आप पार्टी ही जानती है...
शायद उनके ध्यान में आया होगा की जनता के बीच में उनके लेकर बहुत नकारात्मकता हो चुकी है...
शराब घोटाले में भी बुरे तरीके से फंस चुके हैं...
शायद सहानुभूति लेने के लिए यह प्रहशन उनके द्वारा रचा गया है...
अन्यथा जेल जाने के बाद भी जब किसी के साथ भी ऐसी परिस्थितियां बनी है, उसने इस्तीफा दिया है...
इतने दिनों तक जेल रहने के बावजूद जिस व्यक्ति ने इस्तीफा देना नहीं दिया...
इस्तीफा देने की पेशकश भी नहीं की...
और अभी वही व्यक्ति कहे कि मैं 2 दिन के बाद इस्तीफा दूंगा...
तो उसके पीछे कोई ना कोई सुनियोजित योजना है...
जनता से सहानुभूति लेने का यह असफल प्रयास है...
अब वे जनता के बीच में जाकर बोलेंगे कि मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा है...
जबकि सभी फैसले उनके द्वारा ही लिए गए...
शराब मामले में भी उनके द्वारा फैसला लिए गए...
अब तक का जो उनका वर्किंग पैटर्न है...
उसे देखकर साफ समझ में आता है...
किस तरह की परिस्थितियों उनके द्वारा पहले भी बनाई जाती है और अभी बनाई जा रही है...
रायपुर ब्रेकिंग ,
रायपुर दक्षिण विधान सभा उपचुनाव को लेकर बैठक पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान
दक्षिण उप चुनाव के प्रभारी शिवरतन शर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल के साथ बैठक हुई,
विधानसभा चुनाव की रणनीति के संबंध में चर्चा हुई ,
किस प्रकार से किन लोगों को उनकी जिम्मेदारी देनी चाहिए , वर्किंग शुरू हो जाए , इस पर चर्चा हुई है ,
👉 प्रत्याशी चुनने को लेकर कहा
प्रत्याशी के बारे में केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेंग,
👉 भूपेश बघेल के कुर्मी समाज को हार की जिम्मेदारी ठहराने पर कहा
अपने कर्मों का फल मिला है, उसको समाज के ऊपर ठीकरा फोड़ना कहां तक सही और कहां तक गलत है
शिवपुरी-
भाजपा नेता और BJP MLA आमने-सामने
भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल ने शोरूम पर जड़ा ताला
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी पुलिस के साथ पहुंचे और शोरूम के ताले तोड़े
शोरूम भाजपा नेता के मकान में चल रहा था
किराए का अनुबंध 2025 तक था
शोरूम खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट हो रही थी
जानकारी मिलने पर भाजपा नेता शोरूम में ताला लगा दिया
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी शोरूम का सामन निकलवाया
शोरूम का ताला तोड़कर सामान को बाहर निकलवाया
भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने कोतवाली पुलिस में की शिकायत
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जबलपुर - नूडल्स के बाद अब पोहे में निकला जिंदा कीड़े
पाटन के पुष्पेन्द्र सिंह ने तीन दिन पूर्व खरीदा था पोहे का पैकेट
आज जब पैकेट खोला तो उसमे रैगते नज़र आये कीड़े
उपभोक्ता फोरम में ग्राहक ने दर्ज कराई शिकायत
पैकेट में दो माह में ही पड़े कीड़े जबकि एक्सपायरी6 माह की है
पत्थलगांव
PDS दुकानों की जांच में मिली लाखों रुपए की हेराफेरी
PDS का संचालन करने वाले 5 विक्रेता निलंबित
PDS राशन की समस्या लेकर की शिकायत
विधायक निवास पहुंच कर हितग्राही ने की शिकायत
5 ग्राम पंचायत के राशन विक्रेता को किया निलंबित
कई महीनों से राशन नही मिलने का लगाया था आरोप
SDM आकांक्षा त्रिपाठी ने की कार्रवाई
अरविंद केजरीवाल के ऐलान पर BJP प्रवक्ता नेहा बग्गा का बयान...
अरविंद केजरीवाल के हर ऐलान में होता है ट्विस्ट...
कभी बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कसम खाते हैं...
कभी CM पद छोड़ने का ऐलान करते हैं...
केजरीवाल पर किसी को भरोसा नहीं...
इंदौर : तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को मारी जोरदार टक्कर
महालक्ष्मी नगर से मेला देखकर लौट रही थी युवतियां
दोनों युवतियो को गंभीर हालत में कराया गया था अस्पताल में भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान युवतीयो की हुई मौत
ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर हुआ फरार, खजराना थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
उज्जैन : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के पित्र शोक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने होटल अथर्व में पहुंचे बागेश्वर धाम धीरेंद्र कुमार शास्त्री
श्रद्धा सुमन अर्पित किए
स्वर्गीय पूनम चंद यादव कि आज 13वीं का कार्यक्रम रखा गया है
होटल अथर्व में जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव भी पर मौजूद है
भोपाल
महानगरों में अब CCTV कैमरे से रखी जाएगी चप्पे चप्पे पर नज़र
एमपी के महानगरों में सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान
प्रदेश के महानगरों के प्रतिष्ठानों धार्मिक स्थलों पर अब किसी सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा अनिवार्य
इंदौर शहर से नगरीय निकाय विभाग करेगा शुरुआत
नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इंदौर शहर में क़ानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य किया
गजट नोटिफिकेशन जारी
भोपाल
मिसेज सेंट्रल इंडिया 2023 ताज चोरी
भोपाल के भोजपुर क्लब से हुआ चोरी
मिसेज सेंट्रल इंडिया नेहा तिवारी का कार्यक्रम से क्राउन किया चोरी
मिसेज इंडिया स्पर्धा में शामिल होने नेहा को जाना है कोरिया
नारी शक्ति सम्मान समारोह से ताज हुआ पार, कार्यक्रम में शहर की महापौर सहित मौजूद थी हाईप्रोफाइल महिलाएं
नेहा के अब अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य स्पर्धा में भाग लेने पर संशय,बिना ताज नही एंट्री
भोपाल
बैरसिया मामले में आतंकी संगठन HUT के नेक्सस की होगी जांच
बैरसिया में बच्चियो के साथ ब्लैकमेलिंग मामला--मंत्री सारंग का बयान
आरोपियों का किससे है कनेक्शन,कहाँ से होती है फंडिंग- होगी जांच
किस संगठन से जुड़े है आरोपी, क्या धर्मान्तरण था मकसद...होगी जांच
बैरसिया में ही आतंकी संगठन HUT के प्रमुख सौरभ जैन ने बदला था धर्म, बना था सलीम खान..
पिछले साल NIA ने किया था गिरफ्तार...
अनूपपुर
शहडोल संभागीय RTO उड़न दस्ता की अनूपपुर में गुंडागर्दी
चेकिंग के दौरान वहान चालकों के साथ अभद्रता और मारपीट प्रयास
उड़न दस्ता प्रभारी आरक्षक और उप निरीक्षक ने मारपीट की प्रयास
रामनगर थाना में दोनों और सभी शिकायत
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंहदेव का बयान
छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहे है,
30 फीसदी सदस्य बनाये जा चुके है ,70 फीसदी लक्ष्य अभी भी बाकी है ,
बूथ स्तर में लगातार लोग बीजेपी की सदस्यता ले रहे है ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी की बैठक शुरू ,
बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ले रहे बैठक
दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रही बैठक
बैठक में उपचुनाव के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल , शिवरतन शर्मा ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य नेता मौजूद,
बूथ मैनेजमेंट समेत अन्य विषयों पर हो रही चर्चा ,
इंदौर : इंदौर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री
मीडिया से चर्चा के दौरान कहां की उज्जैन की यात्रा पर जा रहे हैं
सनातनियों को एक करने के लिए पदयात्रा की शुरुआत करने वाले हैं
वक्फ बोर्ड को लेकर कहा की
मनमानी करने वालों की अब नहीं चलेगी
उज्जैन में श्री महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचेंगे
अब इन लोगों की मनमानी भारत में नहीं चलेगी
मुरैना: रपटे में बहे दो युवकों के शव मिले
45 घंटे के बाद दोनों युवक का मिला शव
रपटे के खार में झांड़ियों में फंसे मिले शव
ग्रामीण और पुलिस ने शव का किया रेस्क्यू
तेज बहाव में आने के कारण बहे थे 3 युवक
1 युवक को सुरक्षित निकाला गया था बाहर
कैलारस थाने के खेड़ा-माधौगढ़ का मामला
इंदौर : चलती कार में विंडो में हाथ डालकर महिला से छेड़छाड़ का मामला आया सामने
महिला चीखी तो पति ने रुकवाई गाड़ी, नशे में धुत बदमाशो ने की मारपीट
कार के बोनट पर चढ़कर जमकर मचाया उत्पात
सीसीटीवी सामने आने के बाद महिला और पति पहुंचे थाने
सीसीटीवी में बदमाश कर रहे छेड़छाड़ और मारपीट
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने बदमाश मोहित पर किया प्रकरण दर्ज
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का मामला पुलिस जुटी जांच में
श्योपुर: सिस्टम की नाकामी से नाराज महिला
पंचायत में सड़क और रास्ता नहीं होने पर जताई नाराजगी
कीचड़ में दंडवत परिक्रमा करते निकली महिला
सरपंच, सचिव की सद्बुद्धि के लिए कर रही दंडवत परिक्रमा
कराहल के अचार वाले मोहल्ले से पनवाडा मंदिर तक कर रही परिक्रमा
राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में पथराव
देवझूलनी एकादशी पर निकली शोभायात्रा पर पथराव
मस्जिद की छतों से किया गया पथराव
पथराव में एक महिला समेत युवक जख्मी
लोगों ने बाजार को कराया बंद, पुलिस तैनात
रातभर पुलिस टीमों ने दी दबिश
पथराव करने वालों की धरपकड़ तेज
9 संदिग्धों को हिरासत में लिया
राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में पथराव
देवझूलनी एकादशी पर निकली शोभायात्रा पर पथराव
मस्जिद की छतों से किया गया पथराव
पथराव में एक महिला समेत युवक जख्मी
लोगों ने बाजार को कराया बंद, पुलिस तैनात
रातभर पुलिस टीमों ने दी दबिश
पथराव करने वालों की धरपकड़ तेज
9 संदिग्धों को हिरासत में लिया