राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहने व हल्की बारिश का अनुमान |

राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहने व हल्की बारिश का अनुमान

राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहने व हल्की बारिश का अनुमान

Edited By :  
Modified Date: March 31, 2025 / 03:23 PM IST
,
Published Date: March 31, 2025 3:23 pm IST

जयपुर, 31 मार्च (भाषा) राजस्थान के अनेक भागों में अगले कुछ द‍िन बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के अनुसार राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से तीन अप्रैल तक बादल छाए रहने का अनुमान है। उदयपुर-कोटा संभाग में दो अप्रैल तथा जयपुर, अजमेर एवं कोटा संभाग में तीन अप्रैल को कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी चार से पांच दिन में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसी तरह तीन से चार अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जो सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है।

सोमवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सीकर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा पृथ्वी नरेश अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)