नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) ईरान और इजराइल संघर्ष के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वह क्षेत्र में सुरक्षा हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
मंत्रालय ने देश के नागरिकों से ईरान के लिए सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह भी दी।
इसके साथ ही ईरान में रह रहे लोगों से सतर्कता बरतने और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने का अनुरोध किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम क्षेत्र में सुरक्षा हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं।’’
इसने कहा, ‘‘भारतीय नागरिकों को ईरान के लिए सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है।’’
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान में ईरान में रह रहे लोगों से सतर्क रहने और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने का अनुरोध किया जाता है।’’
भाषा खारी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)