नई दिल्ली। साल 2002 गुजरात दंगा मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिल गई है। दंगे के वक्त गुजरात के सीएम थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना से खफा हुए राहुल गांधी, आज राज्यसभा …
तत्कालीन मोदी कैबिनेट को क्लीन चिट दे दी गई है। नानावटी कमीशन से प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट मिली है। साथ ही आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तत्कालीन मंत्री हरेन पंड्या, भरत बारोट और अशोक भट्ट की किसी भी तरह की भूमिका साफ नहीं होती है।
पढ़ें- राजस्व खुफिया निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, 42 किलो सोना के साथ 10 तस्…
रिपोर्ट में अरबी श्रीकुमार, राहुल शर्मा और संजीव भट्ट की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए हैं. गुजरात दंगे की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई है।
पढ़ें- दिल्ली के जिम मालिक ने राजस्थानी प्रेमिका और दोस्त की हत्या कर हरियाणा में फे…
आयोग ने ये कहा-
पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर नानावटी आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया गया था कि मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने गोधरा कांड के बाद बिना बताए वहां का दौरा किया था, लेकिन जांच में यह बात स्पष्ट हो गई है कि प्रशासन को इस बात की पूरी जानकारी थी।
पढ़ें- AAP सांसद भगवंत मान ने सदन में कहा- ‘जिसे मेरा मुंह सूंघना है, वो अ…
मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी गोधरा में ट्रेन की बोगियों को जलाने की घटना के बाद वहां हालात का जायजा लेने गए थे, लेकिन उन पर आरोप लगा कि वे तथ्यों को नुकसान पहुंचाने के लिए वहां पहुंचे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वे ट्रेन के कोच S-6 का निरीक्षण करने गए थे. नानावटी आयोग की रिपोर्ट को आज गुजरात विधानसभा में पेश गया।
पढ़ें- गरीबों से और ज्यादा तेजी से रईस हो रहे अमीर
रिपोर्ट में कहा गया है कि गोधरा ट्रेन कांड के बाद गुजरात में जो दंगे हुए, वे प्रायोजित नहीं थे. इस कारण नानावटी कमीशन ने नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. बता दें कि नानावटी कमीशन ने आईपीएस आरबी श्रीकुमार, राहुल शर्मा और संजीव भट्ट के तथ्यों की भी जांच की थी।
पढ़ें- स्कूली छात्राओं से कर रहा था छेड़छाड़, महिला कांस्टेबल ने पकड़कर म…
यूथ कांग्रेस प्रवक्ताओं की सूची जारी
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
2 hours ago