फिरोजाबाद: कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। वहीं, अधिक संक्रमण वाले राज्यों में सतर्कता के साथ स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिरोजाबाद में एक बार फिर स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां 20 दिनों में 41 बच्चों की डेंगू से मौत हो गई, जिसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद जिले में डेंगू से अब तक करीब 40 लोगों की मौत होने के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सोमवार को कहा कि सर्विलांस टीम से जांच कराकर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
Read More: यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार हुई युवती, 17 साल के नाबालिग के साथ भागकर कर ली थी शादी
मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे डेंगू के मरीजों का हाल जानने और प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बच्चों की मौत की जांच लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की टीम तथा सर्विलांस टीम से कराई जाएगी ताकि इन मौतों का असल कारण पता लग सके।
उन्होंने कहा कि लखनऊ से टीम लगातार इसकी निगरानी करेगी और शासन स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कुल मिलाकर अभी तक 32 बच्चों तथा सात वयस्क लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है और हर मरीज के लिए सरकारी अस्पताल में ही इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे जनपद में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
Firozabad: Classes for std 1-8 in all schools to remain closed till 6th September in wake of spread of dengue. pic.twitter.com/lFxwJFhSev
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2021
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
2 hours ago