मध्य दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की करंट लगने से मौत |

मध्य दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

मध्य दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 04:28 PM IST, Published Date : July 23, 2024/4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) मध्य दिल्ली के पटेल नगर में भारी वर्षा के बाद कथित रूप से करंट लगने से सिविल सेवा परीक्षा के 26 वर्षीय एक अभ्यर्थी की मौत हो गयी । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘‘ सोमवार को दो बजकर 43 मिनट पर रणजीत नगर थाने में सूचना आयी कि पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक पावर जिम के पास एक व्यक्ति बिजली का करंट लगने से लोहे के गेट से चिपक गया । ’’ उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने पाया कि लोहे के गेट में बिजली का करंट आ जाने से यह व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया और सड़क पर पानी भी भरा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान नीलेश राय के रूप में की गयी है जो पटेल नगर में किराये के एक मकान में रहकर सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में रणजीत नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और फोरेंसिक टीम मौके पर भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। भाषा ZCZCPRI DSB ESPL NRG.NEWDELHI DES9DL-ELECTROCUTION26-year-old civil service aspirant electrocuted in central Delhi New Delhi, Jul 23 (PTI) A 26-year-old civil service aspirant allegedly died by electrocution following heavy rain in central Delhi’s Patel Nagar area, police said on Tuesday.

‘Information was received at Ranjit Nagar police station at 2.43 pm on Monday that a person was stuck to an iron gate due to electric current near Power Gym, close to Patel Nagar Metro Station,’ Deputy Commissioner of Police (central) M Harsha Vardhan said.

Upon reaching the spot, it was found that the man was electrocuted by the electric current in the iron gate, Vardhan said, adding that the road was waterlogged.

‘The person was taken to RML Hospital where he was declared brought dead by the doctors,’ he said.

The victim was identified as Nilesh Rai, a civil service aspirant residing at a PG in Patel Nagar, the DCP said.

An FIR has been registered at the Ranjit Nagar police station and forensic teams have visited the site, Vardhan said.

Further investigations are underway, he added. PTI BM NSM NSM BHJBHJ07231425NNNN राजकुमार नरेशनरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)