सीआईएसएफ ने संभाला हजारीबाग एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा |

सीआईएसएफ ने संभाला हजारीबाग एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा

सीआईएसएफ ने संभाला हजारीबाग एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 09:59 PM IST, Published Date : June 26, 2024/9:59 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग स्थित एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ चौबीसों घंटे इस परियोजना को सुरक्षा मुहैया कराएगा।

अधिकारी के मुताबिक पकड़ी बरवाडीह में स्थित ये कोयला खदानें एनटीपीसी को आवंटित सबसे बड़ी कोयला खदानों में से एक हैं। इनमें लगभग 64.2 करोड़ टन कोयला निकाला जा सकता है, जैसा कि कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है।

औपचारिक रूप से परियोजना की सुरक्षा केंद्रीय बल को हस्तांतरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर एक चाबी की प्रतिकृति बल (सीआईएसएफ) को सौंपी गई।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी है और इसने लगभग 68 गीगावाट की क्षमता के साथ खुद को एक प्रमुख बिजली उत्पादक के रूप में स्थापित किया है।

भाषा

योगेश धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)