सूरत, चार जनवरी (भाषा) गुजरात में सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ जवान किशन सिंह (32) ने अपराह्न लगभग दो बजकर दस मिनट पर हवाई अड्डे के शौचालय में आत्महत्या कर ली।
डुमस पुलिस थाने के निरीक्षक एनवी भरवाड़ ने बताया कि सिंह जयपुर के रहने वाले थे और सूरत हवाई अड्डे पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि सिंह ने अपने पेट में गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि सिंह को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान द्वारा उठाए गए इस कदम का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जांच जारी है।
भाषा
देवेंद्र धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)