सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के लिए सीआईसी की भूमिका अहम : जितेंद्र |

सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के लिए सीआईसी की भूमिका अहम : जितेंद्र

सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के लिए सीआईसी की भूमिका अहम : जितेंद्र

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 10:09 PM IST, Published Date : October 19, 2024/10:09 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि सरकार के कामकाज में पारदर्शिता और नागरिक भागीदारी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को अमली जामा पहनाने में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की भूमिका अहम है। कार्मिक मंत्रालय ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

सिंह ने यह टिप्पणी मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल समरिया से मुलाकात के दौरान की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ही दिन या रात किसी भी समय और देश या विदेश में कहीं से भी आरटीआई आवेदनों की ई-फाइलिंग के लिए 24 घंटे की पोर्टल सेवा शुरू की गई।

कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि ‘‘सरकार के कामकाज में पारदर्शिता और नागरिक भागीदारी के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए केंद्रीय सूचना आयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक सामरिया ने मंत्री को बताया कि सीआईसी ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में आरटीआई (अपील और शिकायत) की 100 प्रतिशत निस्तारण दर हासिल कर ली है।

मुख्य सूचना आयुक्त ने मंत्री को आरटीआई अपील की सुनवाई और निस्तारण के लिए सीआईसी कार्यालय में शुरू की गई ‘हाइब्रिड मोड’ (ऑफलाइन और ऑनलाइन) के नियमित इस्तेमाल से भी अवगत कराया।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)