BJP launched TV channel

बीजेपी लांच करने जा रही अपना टीवी चैनल! जानें क्या है इसके पीछे की वजह

BJP launched TV channel तमिलनाडु में बीजेपी लॉन्च करेगी टीवी चैनल! करीब 15 करोड़ किए जाएंगे खर्च, प्रचार में लाएगा तेजी

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2023 / 04:36 PM IST
,
Published Date: January 24, 2023 4:36 pm IST

BJP launched TV channel: चैन्नई। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपना टीवी चैनल लॉन्च करने की तैयारी में है, ताकि यहां आने वाले दिनों में प्रचार को और तेज किया जा सके। टीवी से जुड़ी परियोजना की देखरेख पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई करेंगे। बताया जा रहा है कि यह चैनल केरल में चल रहे भाजपा के ‘जनम टावी’ का ही विस्तारित रूप होगा। इसका नाम भी जनम टीवी ही रखने की संभावना है। हालांकि पार्टी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग की तारीख घोषित नहीं की है।

BJP launched TV channel: रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैनल शहर के अलवरपेट में होगा। इसे शुरू करने के लिए 15 करोड़ रुपये लागत का अनुमान है। यह खर्च पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संसाधनों का उपयोग कर उठाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक राज्य में 14 अप्रैल से शुरू हो रही राज्यव्यापी पदयात्रा के प्रचार के लिए इसको लॉन्च किया जा रहा है। गौरतलब है कि केरल में जन्म टीवी ने सबरीमाला मंदिर विवाद में भाजपा और RSS के प्रचार को बल दिया था।

ये भी पढ़ें- फुफेरे भाई ने बहन के साथ किया गंदा काम, ऐसे हुए काली करतूत का खुलासा, अस्पताल में भर्ती नाबालिग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers