नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) ‘कोल्डप्ले’ (नामक बैंड के) गायक क्रिस मार्टिन ने रविवार को यहां अपने दूसरे कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तारीफ की।
ऑनलाइन प्रसारित हुए एक संबंधित वीडियो में मार्टिन को कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों की जय-जयकार के बीच अपना अगला गाना शुरू करने से पहले मंच पर ‘शाहरुख खान हमेशा के लिए’ कहते हुए सुना जा सकता है।
यह पहली बार नहीं है जब मार्टिन ने सुपरस्टार के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। 2019 में उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने उन गीतों और फिल्मों का उल्लेख किया था जो उन्हें उस समय पसंद थे। नोट के अंत में उन्होंने लिखा ‘शाहरुख खान हमेशा के लिए।’
यह बैंड भारत दौरे पर है और 21 जनवरी को तीसरी बार मुंबई में प्रदर्शन करेगा। उसके बाद यह बैंड 25 और 26 जनवरी को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद जायेगा।
शनिवार को अपने पहले संगीत कार्यक्रम में, मार्टिन ने प्रशंसकों से उनकी मातृभाषा में जुड़कर उनका दिल जीत लिया। हिंदी और मराठी बोलने के उनके प्रयासों का अत्यधिक गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मार्टिन ने मराठी में यह कहकर शुरुआत की, ‘तुम्हीं सघरे आज चैन दिस्तत (आज आप सभी खूबसूरत लग रहे हैं)।’
इसके बाद उन्होंने हिंदी में कहा, “आप सबका बहुत स्वागत है हमारे शो पर। मुंबई में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है।’’
भाषा राजकुमार माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)